23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी राज में व्यापारी समाज परेशान, सपा व्यापार सभा ने बलवंत सिंह को एक करोड़ मुआवजे की मांग

समाजवादी व्यापार सभा ने बीजेपी का व्यापारी विरोधी चेहरा उजागर करने के लिये चौपाल का आयोजन किया. इसमें व्यापारियों पर छापेमारी पूरी तरह से बंद करने, पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने, हर पंजीकृत व्यापारी को मेडिक्लेम की सुविधा देने, ऑनलाइन व्यापार पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने की मांग की गयी.

Lucknow: समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने व्यापारी चौपालों के माध्यम से व्यापारियों ने भाजपा के व्यापारी विरोधी चेहरे को उजागर करते हुए निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प लिया है. यूपी के व्यापारियों का कहना है कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की जगह ईज ऑफ डूइंग व्यापारी उत्पीड़न का माहौल है.

भाजपा सरकार व्यापारियों की दुर्दशा का कारण बनी

व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग, निवर्तमान प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार व्यापारियों की दुर्दशा का कारण बन गयी हैं . जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, छापेमारी, इंस्पेक्टर राज, पुलिस बर्बरता, झूठे मुकदमे, लूट, हत्या, मंहगाई के कारण व्यापारी समाज बेहद तनाव में है. समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही. भाजपा की सरकार व्यापारियों के उत्पीड़न के रिकॉर्ड कायम कर रही है.

Also Read: नोटबंदी को लेकर विपक्ष के उठाये गए सवाल निराधार, बीजेपी नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
व्यापारियों को राहत देने और  उत्पीड़न बंद करने की मांग

संजय गर्ग व अभिमन्यु गुप्ता ने सरकार से तत्काल व्यापारियों को राहत देने और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की. पूर्व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि भाजपा के राज में व्यापारी समाज परेशान है. व्यापारी घोर निराशा में है. व्यापारी समाज आक्रोशित है, क्योंकि विसंगतिपूर्ण और जटिल जीएसटी से पहले से ही परेशान व्यापारियों पर साल के अंत में सुनियोजित छापेमारी करके उनका मनोबल तोड़ा गया. जिससे व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ. व्यापारियों की जीएसटी के दरों को कम करने की मांग को लगातार अनदेखी की गई है.

अनाज और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर व्यापारियों को बड़ी चोट पहुंचाई गई

निवर्तमान प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अनाज और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर व्यापारियों को बड़ी चोट पहुंचाई गई है. व्यापारियों के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. पुलिस पूछताछ में कानपुर के व्यापारी बलवंत सिंह की हत्या से व्यापारी समाज में आक्रोश है. व्यापारी बलवंत सिंह के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग समाजवादी व्यापार सभा ने की.

व्यापारी चौपाल को माध्यम से बीजेपी की खोली पोल

संजय गर्ग और अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि भाजपा की पोल खोल व्यापारी चौपालों के माध्यम से व्यापारियों को भाजपा की तानाशाही, उत्पीड़न और प्रताड़ना के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देने की बात कही गई. चौपाल में मांग की गई कि व्यापारियों पर छापेमारी पूरी तरह से बंद हो, पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाया जाए, हर पंजीकृत व्यापारी को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए, ऑनलाइन व्यापार पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए, व्यापारियों के पुलिस और विभागीय उत्पीड़न को बंद किया जाए.

कई जिलों में आयोजित की गयी व्यापारी चौपाल

सहारनपुर में संजय गर्ग, कानपुर में अभिमन्यु गुप्ता, वाराणसी में प्रदीप जायसवाल, झांसी में अजय सूद, कन्नौज में अंशुल गुप्ता, लखनऊ में पवन मनोचा एवं यासिर सिद्दीकी, महाराजगंज में विजय जायसवाल, उन्नाव में शुभ गुप्ता, हरदोई में राम ज्ञान गुप्ता आदि ने व्यापारी चौपालों का आयोजन कर भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel