24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled: अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन से 16 ट्रेन निरस्त, मुरादाबाद मंडल ने जारी की सूची

Agnipath Scheme के विरोध के कारण रेलगाड़ियों के संचालन पर खासा असर पड़ा है. युवाओं ने विरोध प्रदर्शन में विभिन्न स्टेशन पर रेलगाड़ियों में आग लगा दी. स्टेशन पर तोड़फोड़ की. चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंके. इसके चलते विभिन्न मंडलों से चलने वाली ट्रेनों को लगातार निरस्त किया जा रहा है.

Agnipath protest: सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के चलते ट्रेन संचालन पर गंभीर असर पड़ा है. बिहार और भारत के अन्य भागों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पथ योजना के विरोध प्रदर्शन के कारण मुरादाबाद मण्डल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

Also Read: Agnipath Scheme Protest: CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण की गृह मंत्रालय ने की घोषणा
इनका संचालन भी हुआ निरस्त

  • गाड़ी संख्या 22551 (दरभंगा– जालंधर सिटी) दिनांक 18.06.2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 14007 (रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल) दिनांक 17.06.2022 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 13430 (आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन) दिनांक 18.06.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 15274 (आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 13258 (आनन्द विहार टर्मिनल-दानापुर) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

कुल 16 रेलगाड़ियां निरस्त

  • गाड़ी संख्या 12392 (नई दिल्ली-राजगीर) दिनांक 18.06.2022 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर – आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 13257 (दानापुर- आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को दानापुर से चलने वाली गाड़ी निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 12355 (पटना- जम्मूतवी) दिनांक 18.06.2022 को पटना से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 15909 (डिब्रूगढ – लालगढ़) दिनांक 18.06.2022 को डिब्रूगढ से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

  • गाड़ी संख्या 12523 (न्यूजलपाईगुड़ी- न्यू दिल्ली) दिनांक 18.06.2022 को न्यूजलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel