24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled: रि-मॉडलिंग और नॉन इंटरलाकिंग के लिए रेलवे ने कई गाड़ियां की रद्द, कई का समय बदला

एनआर ने नई दिल्ली-गया, नई दिल्ली-दरभंगा, आनंद विहार भागलपुर तक चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला है. यह बदलाव पूर्वी तथा पश्चिमी डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिये दादरी यार्ड रि-मॉडलिंग और नॉन इंटरलाकिंग के चलते किया गया है.

Lucknow: पूर्वी तथा पश्चिमी डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिये दादरी यार्ड रि-मॉडलिंग और नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलगाडियां अस्‍थाई रूप से रदद् की गई हैं. कई का समय पुर्ननिर्धारित किया गया है और कई रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा.

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्‍ली-गया महाबोधि एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली–दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्‍सप्रेस के चलने का समय बदला गया है. जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस को रोककर चलाया जाएगा. जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस को रोककर चलाया जाएगा. इसके अलावा टुंडला-दिल्‍ली जंक्शन-टुंडला मेमू, नई दिल्‍ली-दरभंगा स्‍पेशल, दरभंगा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल, लखनऊ-नई दिल्‍ली-लखनऊ गोमती एक्‍सप्रेस को रद्द किया गया है.

ये रेलगाडियां रहेंगी रद्द

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 04183/04184 टुंडला-दिल्‍ली जंक्शन-टुंडला मेमू रदद् रहेगी.

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 02570 नई दिल्‍ली-दरभंगा स्‍पेशल रदद् रहेगी .

  • 23.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रदद् रहेगी.

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्‍ली-लखनऊ गोमती एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

रेलगा‍डियों का समय पुर्ननिर्धारित

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12398 नई दिल्‍ली-गया महाबोधि एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी.

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12566 नई दिल्‍ली–दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी .

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी.

इन रेलगाडियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

  • 24.07.2022 को यात्रा शुरू करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel