22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: नकटिया चौकी में घुसकर सिपाही पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की कटिया चौकी में रात को घुसकर शराब के नशे में धुत आरोपियों ने एक सिपाही पर फायरिंग की थी. इस दौरान वह घायल हो गया. इस घटना के बाद बाइक सवार दोनों आरोपी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की कटिया चौकी में शुक्रवार रात 8:30 बजे घुसकर शराब के नशे में धुत आरोपियों ने एक सिपाही पर फायरिंग की थी. यह गोली सिपाही की पीठ पर रगड़कर दीवार से टकरा गई. सिपाही की जान बच गई, लेकिन वह घायल हो गया. इस घटना के बाद बाइक सवार दोनों आरोपी फरार हो गए थे. घटना से हड़कंप मच गया.

बदमाशों ने की सिपाही पर फायरिंग

पुलिस अफसरों की टीम ने रात में ही चौकी पर डेरा डालकर अलग-अलग टीम को घटना के खुलासे को लगाया. शनिवार सुबह 5 बजे पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इससे पुलिसकर्मी आमिर घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए. इसके बाद गिरफ्तार कर इलाज को भर्ती कराया है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि रात चौकी पर चौकी इंचार्ज के बारे में पूछने गए थे. इसी दौरान मौजूद सिपाही विशाल शर्मा ने नशे में होने के कारण भगा दिया. इससे खफा होकर सिपाही पर फायरिंग की थी. इसमें एक आरोपी पीएसी की 8वीं बटालियन में फालोवर है, जबकि दूसरा फालोवर का बेटा है.

नशे में धुत बदमाशों ने सिपाही पर किया फायरिंग

शहर के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी पर शुक्रवार रात मोहनपुर गांव की तरफ से नशे में धुत दो बदमाश बाइक से पहुंचे. इसमें से एक बदमाश चौकी के अंदर घुसा, जबकि दूसरा बाइक लेकर खड़ा रहा. बदमाश ने चौकी में मौजूद सिपाही विशाल शर्मा से चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के बारे में पूछा. सिपाही ने इंचार्ज साहब के न होने की बात कही. इसके बाद भी बदमाश रुका रहा. सिपाही ने नशे में धुत होने के कारण जाने को कहा. वह नहीं गया .इसको लेकर फटकार लगा दी.

Also Read: बरेली में बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, उत्तराखंड में 8 दिन पहले हुई थी मौत

इससे खफा एक आरोपी ने सिपाही विशाल शर्मा को गोली मार दी. सिपाही के पीठ से गोली रगड़कर दीवार में लगी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. चौकी के सीसीटीवी फुटेज एवं दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की लोकेशन तलाशी गई. घटना के कुछ देर बाद ही एडीजी राजकुमार, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत सभी अफसर मौके पर पहुंचे.

आरोपियों से पूछताछ जारी

जिले भर में पुलिस चेकिंग शुरू कराई गई. सैक्टर रोड पर चेकिंग के दौरान पालपुर कमालपुर के फरीदपुर से क्यारा की तरफ आने वाली रोड पर दो बाइक सवार आ रहे थे. उनको रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इससे सिपाही आमिर घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी भी घायल हो गए.

इसमें आरोपियों की पहचान यशपाल और विकास के रूप में हुई है. बारादरी थाना क्षेत्र के सिकलापुर निवासी विकास के पिता भरत कुमार पीएसी की 8 वीं बटालियन में फॉलोअर हैं, जबकि भुता थाना क्षेत्र एक गांव निवासी यशपाल भी 8वीं बटालियन में फालोवर है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल दोनो से पूछताछ चल रही है.

रिपोर्टःमुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel