22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: बरेली में सड़क हादसों की भेंट चढ़ीं दो महिलाएं, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से कई यात्री घायल

बरेली में मायके जा रही एक महिला की अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौत हो गई. इसके साथ ही एक अन्य हादसे में बाइक की टक्कर से दूसरी महिला की जान चली गई. वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मायके जा रही एक महिला को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही एक अन्य हादसे में बाइक की टक्कर लगने से महिला की जान चली गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं दूसरी रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मायके जाने के लिए घर से निकली महिला की मौत

दरअसल, शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुर निवासी रहमान की पत्नी मरियम (36 वर्ष) की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के परिजनों ने बताया कि मरियम बिशारतगंज थाने के मझगवा गांव स्थित अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी. वह किसी वाहन से उतरकर मायके के पास ही सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गय. इसकी सूचना परिजनों को दी. इलाज के दौरान ही देर रात मरियम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाइक की टक्कर से महिला की मौत

वहीं दूसरी ओर बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर स्थित अचार फैक्ट्री के पास रहने वाले राकेश कश्यप की पत्नी पिंकी कश्यप को संजयनगर पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के घरवालों ने बताया कि पिंकी घरों में काम करती थी. वह काम करने के लिए ही घर से बाहर निकली थी. पेट्रोल पंप के सामने जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेजी से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी.

मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मोटरसाइकिल और उसके चालक को पकड़कर पिंकी के परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचे पिंकी की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक और उसे चला रहे युवक को कब्जे में लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर, कैंट थाना क्षेत्र में सेटेलाइट बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर सीतापुर जा रही रोडवेज बस पर पुल के आगे पहुंचते ही सड़क के किनारे लगा यूकेलिप्टस का एक पेड़ अचानक गिर गया. इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला.

हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामूली तौर से घायल हुए कुछ यात्रियों का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और रोडवेज की दूसरी बस से उन्हें मंजिल की ओर रवाना किया.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel