22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: स्‍मृत‍ि ईरानी ने गिनाईं 8 साल की उपलब्‍ध‍ियां, महिला उत्‍थान की कही बात

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, केंद्र सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज दो पीढ़ियों का फर्क स्पष्ट नजर आ रहा है. यह बात वह स्वयं नहीं कर रहीं बल्कि यह यहां की चर्चा से निकलकर आई हैं.

Smriti Irani Varanasi Visit: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को वाराणसी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 8 साल की उपलब्धियों की समीक्षा की. इस बीच उन्‍होंने आयोजित जोनल और सब जोनल बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब महिलाएं सपना देखती थीं. मगर बोलने का अधिकार और हिम्मत उनमें नहीं थी. आज छोटी उम्र में ही लड़कियां जो सपना देख रही हैं. उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके सपने जरूर पूरे होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान विभिन्न महिलाओं और बालिकाओं के साथ बातचीत और उनकी प्रतिक्रिया जानी.

18 लाख बच्चों का संरक्षण किया गया

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज दो पीढ़ियों का फर्क स्पष्ट नजर आ रहा है. यह बात वह स्वयं नहीं कर रहीं बल्कि यह यहां की चर्चा से निकलकर आई हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद से 2014 से लेकर 2021 तक करीब 18 लाख बच्चों का संरक्षण किया गया है. इसी तरह मंत्रालय की पहल से 21 लाख बच्चियों को 18 वर्ष से पूर्व शादी करने से रोककर उनके जीवन को संवारा गया है. महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की कई हेल्पलाइन नंबर चलाई जा रही है. इसके माध्यम से करीब 70 लाख महिलाओं को विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचाई गई है. कार्यक्रम के दौरान कुछ बेटियों ने आईएएस ऑफिसर, बैंक ऑफिसर और शिक्षक बनकर नव भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही. ये वे बच्चियां थीं जो कम उम्र में अपने माता पिता को खो दिया और विभिन्न सेंटर में रहकर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्राप्त कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं.

इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना की

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आंगनबाड़ियों की दीदियों, केन्द्र और राज्य के सभी संस्थाओं का हार्दिक आभार है, जिन्होंने पोषण को एक जनआंदोलन बना दिया. उन्होंने बताया कि सरकार ने 9 हजार करोड़ का निर्भया फंड के रूप में बेटियों की सुरक्षा के लिए आवंटित किया है. इस फंड के माध्यम से हर पुलिस थाने में एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना, फास्टट्रैक कोर्ट की स्थापना और रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से 80 हजार से ज्यादा मामलों का समाधान किया जा चुका है.

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक मनोज राय ने अतिथियों को स्वागत किया. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडेय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एडिशनल सचिव अदिति दास राउत सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के प्रतिनिधि और अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान यूएन, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया. बाद में केंद्रीय मंत्री ने पंडित दीन दयाल अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर सेंटर मे लड़कियों व महिलाओं का हाल जाना.

रिपोर्ट : विप‍िन स‍िंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel