26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Assembly Election 2020: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में दो राय, सीएम योगी बनेंगे चेहरा या संसदीय बोर्ड तय करेगा नेतृत्व

UP Assembly Election 2020: यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election 2022) की आहट के साथ ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी के साथ ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि बीजेपी किसके नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने की सोच रही है. चाल चरित्र चेहरा को तवज्जों देने वाली बीजेपी में यूपी नेतृत्व को लेकर एकमत फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि किसके यूपी महासमर की कमान बीजेपी किसे सौंपेगी.

UP Assembly Election 2020: यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election 2022) की आहट के साथ ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी के साथ ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि बीजेपी किसके नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने की सोच रही है. चाल चरित्र चेहरा को तवज्जों देने वाली बीजेपी में यूपी नेतृत्व को लेकर एकमत फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि किसके यूपी महासमर की कमान बीजेपी किसे सौंपेगी.

ये सवाल और भी खास तब हो जाता है, जब नेतृत्व को लेकर दो तरह के बयान आ रहे हों. बीते शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव पार्टी सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वहीं, इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि विधानसभा चुनाव 2022 किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी की संसदीय बोर्ड तय करेगी.

दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एक दिन के दौरे पर एटा के कासगंज आए थे. इस दौरान पत्रकारों से हुई अनौपचारिक मुलाकात में उन्होंने कहा कि अगला चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुआ है. गुंडागर्दी में काफी कमी आई है. प्रदेश का विकास हो रहा है. ऐसे में सीएम योगी के नेतृत्व में पार्टी यूपी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साख चुनाव में उतरेगी.

गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी में सियासी पारा अचानक चढ़ गया था. मीडिया में दावा किया जा रहा था कि यूपी में सबकुछ ठीक नहीं है. सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच दूरी बढ़ने की खबर भी आ रही थी. इस बीच, कैबिनेट में फेर बदल के भी कयास लगाये जा रहे थे. इस बीच सीएम योगी के दिल्ली दौरे ने काफी हद तक तस्वीर साफ कर दी. इस दौरे से यह भी साबित हो गया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच की गांठ ढीली नहीं हुई है.

Also Read: बच्चों के लिए खतरनाक हुआ Black Fungus, निकालनी पड़ी तीन बच्चों की आंखें, बीमारी से डॉक्टर्स भी डरे

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel