27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2021: इस दिन से शुरू होंगी 10th और 12th की परीक्षा, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

UP Board Exam 2021, New Date Sheet: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh, Board Exam) कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th and 12th) की बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख (New Exam Date) का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी, और यह 25 मई तक चलेंगी. जबकि, 12वीं की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई को खत्म होगीं.

UP Board Exam 2021, New Date Sheet: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh, Board Exam) कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th and 12th) की बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख (New Exam Date) का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी, और यह 25 मई तक चलेंगी. जबकि, 12वीं की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई को खत्म होगीं. गौरतलब है कि इससे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा इसी महीने की 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. लेकिन अब इसकी तिथी को आगे बढ़ाकर 8 मई कर दिया गया है.

पंचायत चुनाव के कारण बढ़ी तारीखेंः यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam, 10th and 12th) की तारीखें पंचायच चुनाव (Panchayat Election 2021) के कारण आगे बढ़ा दी गई हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने कहा है कि इस बार की परीक्षा में छात्रों के लिए नकल की कोई गुंजाइश न होने पाए. इसके लिए विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है.

यहां देखें- यूपी बोर्ड एग्जाम का पूरा शेड्यूल

इतने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल: गौरतलब है कि, इस बार यूपी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा के लिए 29,94,312 छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. बता दें, पंचायत चुनाव की तारीख और बोर्ड परीक्षा की तारीख आपस में मेल खा रही थी, इस कारण बोर्ड परीक्षा डेट्स को आगे बढ़ाया गया.

Also Read: UP News: अब घर में बैठकर जान सकते हैं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, जानिए पूरी प्रक्रिया

कब होंगे पंचायच चुनावः बता दें, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Election 2021) चार चरणों में होने वाले हैं. इलेक्शन 15 अप्रैल से शुरू होगा, इसके बाद 19 अप्रैल, फिर 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव होंगे. ऐसे में बोर्ड एग्जाम और पंचायत चुनाव की कारीखें मेल खा रहीं थी, जिसके कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों को बढ़ाया गया.

Also Read: Panchayat Election 2021: कोरोना के कारण क्या टल जाएंगे पंचायत चुनाव? जानिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्या कहा…

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel