लाइव अपडेट
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी छठ महापर्व की बधाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएंं व बधाई दी है. साथ ही उनकी सुख समृद्धि की कामना की है. सतीश महाना ने अपने संदेश में कहा है कि 'छठ पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का लोकपर्व है. हमारा देश पर्वो व्रतों परंपराओं और रीति-रिवाजों का देश है. छठ एक ऐसा पर्व है, जिसमें हम उस देवता को देखते हैं जो जीवन का आधार हैं. इस अनूठे पर्व में डूबते और उगते दोनों ही रूप में सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. भारत में सूर्योपासना ऋग्वैदिक काल से ही होती आ रही है.'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व की दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है. उन्होंने भोजपुरी में सभी को बधाई दी और कहा कि 'लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता बहिन और भोजपुरी समाज के लोगन के मंगलकामना. छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा' जय जय छठी मईया.
Tweet
देव दीपावली की भव्यता देखने वाराणसी आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 नवंबर को वाराणसी आ रहीं हैं. यहां वे देव दीपावली की भव्यता देखने के लिए आ रहीं हैं. वह 7 नवंबर की शाम क्रूज पर सवार होकर 10 लाख दीपों से जगमग गंगा के अर्द्ध चंद्राकार घाटों का भ्रमण करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू वाराणसी में अस्सी घाट के पास स्थित संत रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा में नौकायन करेंगी.
कानपुर के एनएसआई में दिखा तेंदुआ
कानपुर में तेंदुआ दिखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां आईआईटी के बाद अब एनएसआई में तेंदुआ देखा गया है. नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है. तेंदुए की दस्तक के बाद संस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल, वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है.
छठ पूजा को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds a meeting with officials and ministers, taking a stock of all the arrangements made for #ChhathPuja pic.twitter.com/1r6nhAtSHm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2022