23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: BJP के निवर्तमान विधायक अजय कुमार BSP में शामिल, बारा विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

प्रयागराज की बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ अजय कुमार भारती ने भाजपा छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है. जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी बारा से अजय कुमार को प्रत्याशी बना सकती है.

Prayagraj News: संगम नगरी की बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ अजय कुमार भारती ने भाजपा छोड़ कर बसपा का दामन थाम लिया है. जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी बारा से घोषित प्रत्याशी शिवकुमार का टिकट काटकर डॉक्टर अजय को चुनाव लड़ाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पार्टी छोड़ने का कारण

गौरतलब है कि एक दिन पहले बारा निवर्तमान विधायक डॉक्टर अजय कुमार भारती ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इस संबंध में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मीडिया के सामने पार्टी छोड़ने का कराण बताया. टिकट न मिलने से नाराज निवर्तमान विधायक अजय ने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि बारा विधानसभा सीट बीजेपी अपना दल (एस ) को दे रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि इस संबध में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा उन्हें अवगत कराने की जरूरत नहीं समझी गई.

डॉ अजय सपा छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

दरअसल, डॉ अजय कुमार भारती साल 2012 के चुनाव में बारा विधानसभा से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़, बीजेपी ज्वाइन कर ली और एक बार फिर विधायक निर्वाचित हुए. डॉक्टर अजय कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 34053 वोटों के मार्जिन से हराया था.

परिसीमन के बाद 2008 में यह सीट हो गई थी सुरक्षित

बारा विधानसभा 2008 में परिसीमन के बाद सुरक्षित घोषित कर दी गई थी. इससे पहले बारा विधानसभा से बाहुबली उदयभान करवरिया दो बार विधायक निर्वाचित हो चुके थे. परिसीमन के बाद उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया ने ब्राम्हण बाहुल्य मेजा की तरफ रुख कर लिया और वही से 2017 में विधायक चुनी गई. परिसीमन के बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा से डॉक्टर अजय कुमार विधायक बने और 2017 में वह बीजेपी ने विधानसभा पहुंचे.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel