लाइव अपडेट
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके यूपी चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कनेक्शन जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है, 'जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया.' इसमें दो तस्वीर लगाई गई हैं. एक में पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ पकड़ रखा है और दूसरी में वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हाथ उठाए हुए हैं.
'यूपी को अब गुंडाराज नहीं चाहिए'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि जनता ने पहले चरण में जमकर वोट किया है. यूपी के लोगों ने साबित कर दिया है कि अब उन्हें यूपी में गुंडाराज नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी को जनता पसंद कर रही है. आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे यूपी की जनता को बांटने का काम कर रहे हैं.
'परिवारवादी भी जान गए हैं कि नैया डूब चुकी है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि परिवारवादी लोगों को भी पता चल गया है कि अब उनकी नैया डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर कमल निशान को वोट दिया है.
कासगंज में पीएम मोदी कर रहे जनसभा...
कासगंज में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा हो रही है. इस बीच उन्होंने कासगंज की जनता को नमन करके डबल इंजन की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहे कि प्रदेश में विकास कार्य 2017 के बाद बहुत तेजी से हुआ है. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अयोध्या में लताजी के नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
शाहजहांंपुर में अमित शाह ने सपा का बताया 'अर्थ'
शाहजहांपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनसभा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सपा का अर्थ बताते हुए कहा कि सपा सरकार में सिर्फ परिवार का ही भला सोचा जाता था. उन्होंने सपा का मतलब परिवारवादी कहा. इससे पहले वे बरेली में जनसभा कर रहे थे. इस बीच उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर खूब जुमले किए. वहीं, दावा किया कि पहले चरण के मतदान में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
रामपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश की रैली का आयोजन
बरेली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के खिलाफ जनसभा में जमकर नारेबाजी की. इसके तुरंत बाद ही रामपुर में सपा और रालोद की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'यह कोई साधारण चुनाव नहीं है. इस चुनाव के जरिए लोग संविधान बचाने के लिए सपा के पक्ष में वोट करें.'
बरेली में अमित शाह की जनसभा, सपा पर करारा प्रहार
बरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनसभा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर खूब जुमले किए. वहीं, दावा किया कि पहले चरण के मतदान में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
कासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा
कासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में सपा की पूर्व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस बीच कहा, इत्र वाले मित्र का घर भाजपा के बुल्डोजर ने ढूंढ निकाला. बीजेपी ने 2017 में सरकार बनते ही 17 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया.
बीएसपी ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची

बीएसपी की ओर से छठे चरण की सूची जारी की गई है. शुक्रवार को जारी की इस लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा समीकरण देखने को मिल रहा है.
किसानों को कुचलने वाले को खुलेआम घूमने दिया जा रहा- अखिलेश
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, किसानों को कुचलने वाले को खुलेआम घूमने दिया जा रहा, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि खुशहाली, तरक्की, विकास के लिए वोट करें, 300 यूनिट बिजली फ्री होगी,सिंचाई मुफ्त होगी, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा.
यूपी से माफियाओं को खत्म किया गया- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बरेली के भोजीपुरा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी से माफियाओं को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि, पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था, बीजेपी की सरकार में माफियाओं को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि अतीक, आजम और मुख्तार सब जेल में हैं
EVM मशीन से संबंधित वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान
पहले चरण के चुनाव के दौरान EVM मशीन से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मामले का संज्ञान लिया गया है. जिलाधिकारी जसप्रीत कौर ने कहा कि कैराना क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में एक रिजर्व EVM मशीन रखी हुई थी, मौके पर SDM और CO को भेजा गया और अब मशीन को वेयर हाउस पहुंचाया गया है.
राकेश टिकैट का बड़ा बयान
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ''2013 का परिणाम ट्रायल था. ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है. जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं.'
भजपा विधायक हुए बागी
बलिया की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) के विधायक रहे सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP जॉइन कर ली है. अब सुरेंद्र सिंह इसी दल के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
दूसरे चरण की तैयारी तेज, रैली कहां-कहां?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ कासगंज की पटियाली में रहेंगे मौजूद.
अखिलेश यादव और जयंत रामपुर में करेंगे सपा-रालोद का संयुक्त चुनाव प्रचार.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित.