लाइव अपडेट
कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'छेदीलाल' के ट्वीट बता रहे हैं, कि सफाया गोरखपुर में भी तय है.

सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का जवाब
सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब आया है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत को गीता, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब पर भरोसा है. सीएम योगी ने कहा था कि भारत संविधान से चलेगा ना की शरिया से.
दूसरे चरण के लिए प्रचार थमा, 14 फरवरी को वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार पर शनिवार की शाम 6 बजे से रोक लग गई है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर- की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 586 उम्मीदवार हैं.
कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे जनता से संवाद
Tweet
शनिवार को कन्नौज तिर्वा में जनसभा कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कन्नौज में इत्र की खुशबू आती है. यहां के लोगों की मेहनत कन्नौज की आब-ओ-हवा में साफ दिखती-झलकती है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद से दो परिवार के लोगों को जीत के सपने दिखने बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'आएंगे तो योगी ही.'
UP Election 2022: सपा के गढ़ कन्नौज में पीएम मोदी बोले- दो परिवार के लोगों को अब नहीं दिख रहे जीत के सपने
सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही बड़ी बातें...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर की देवबंद, रामपुर, मनिहारन एवं गंगोह विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने जनता से कहा कि मां शाकुंभरी देवी की धरती पर कमल का फूल खिलेगा.
शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा
शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि खाट खड़ी हो गई है भाजपा की. पहले चरण के चुनाव में ही सपा के समर्थन में लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट दे रहे हैं.
UP Election 2022: शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश का तंज- परिवार वाले ही जानते हैं परिवार की समस्या
'साइकिल का बटन दबा तो जन्म लेंगे माफिया'
शाहजहांपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ईवीएम में साइकिल का बटन दबाना माफिया और गुंडों को जन्म देने के समान है.
UP Election 2022: शाहजहांपुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- साइकिल का बटन दबा तो जन्म लेंगे गुंडे और माफिया
बदायूं में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कर रहे 'घेराबंदी'
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को बदायूं में जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी के पहले चरण के मतदान में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद से ही बीजेपी के नेता ठंडे पड़ गए हैं और उनके नेता बोल रहे हैं कि 10 मार्च के बाद वे गर्मी निकाल देंगे. उन्होंने महंगाई और किसानों की आय पर सरकार को घेरा.
UP Election 2022: बदायूं में अखिलेश का करारा तंज- 10 फरवरी के बाद बीजेपी के नेता ठंडे पड़े, निकल गई गर्मी
सपा नेता का विवादित बयान
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता और महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम (Rubina Khanam) ने कर्नाटक (Karnataka) के हिजाब मामले पर विवादित बयान दिया है. रुबीना खानम ने कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे.
आज थम जाएगा प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होगा और इसके लिए शनिवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा.
सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज
प्रयागराज के हंडिया हरिया बाजार स्थित सपा कार्यालय में लोगों को नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने 12 लोगों के खिलाफ अचार संहिता उलंघन की धाराओं में FIR दर्ज की गई.
कांग्रेस को झटका
अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान शुक्रवार को रामपुर में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए.
Tweet
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मिनट-टू-मिनट
Tweet