25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: 2017 का वोट इतिहास, जहां ज्यादा वोट पड़े वहां क्या था जातीय समीकरण

आइए एक नजर डालते हैं, छठे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान होना है. छठे चरण में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं, छठे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

टांडा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान

अंबेडकरनगर जिले की टांडा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 67.43 प्रतिशत वोट पड़े थे, जोकि छठे चरण के लिए सबसे ज्यादा मत प्रतिशत रहा. टांडा की पहचान कपड़ा बुनाई से है. यहां काफी संख्या में बुनकर रहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में टांडा से बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के अजीमुल हक पहलवान को 1,725 वोटों से हराकर पहली बार इस सीट पर कमल खिलाया था. टांडा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का वर्चस्व रहा है. वह इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं. टांडा में तीन मार्च को मतदान होगा.

टांडा सीट का सियासी इतिहास

  • 1977- अब्दुल हफीज- जनता पार्टी

  • 1980- गोपीनाथ वर्मा- जनता पार्टी

  • 1985- जय राम वर्मा- कांग्रेस

  • 1989- गोपीनाथ वर्मा- जनता दल

  • 1991- लालजी वर्मा- जनता दल

  • 1993- मसूद अहमद- बसपा

  • 1996 से 2007-लालजी वर्मा- बसपा

  • 2012- अजीम-उल-हक पहलवान- सपा

  • 2017- संजू देवी- बीजेपी

टांडा सीट से मौजूदा विधायक

वर्तमान में बीजेपी की संजू देवी टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. संजू देवी आठवीं पास हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- एक लाख

  • दलित- 70 हजार

  • कुर्मी- 28 हजार

  • यादव – 23 हजार

टांडा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,28,474

  • पुरुष : 1,48,110

  • महिला : 1,26,432

छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी

छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel