23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Corona Update: यूपी में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के केस, 258 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस फिर से बढ़ रहे हैं. बीते दो दिनों की रिपोर्ट से अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार क्या है? इसलिये कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा के उपायों को जरूर अपनाएं. जिससे संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के 258 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे पहले रविवार को नये केस की संख्या 133 थी. एक दिन बाद ही नये संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. जो सरकार के लिये चिंता का विषय है. सोमवार को मिले नये केस के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1390 हो गई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 73,802 सैंपल की जांच की गई थी. इस तरह अब तक कुल 11,56,53,047 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं 24 घंटे में 80 लोग और अब तक कुल 20,57,147 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

Also Read: योगी सरकार के बुलडोजर के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचा SC, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले मौका देने की अपील

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में कल 13 जून की शाम तक कुल 33,33,57,259 डोज वैक्सीनेशन हो चुका है. इसमें फर्स्ट डोज 17,49,48,363 और सेकेंड डोज 15,50,87,102 है. सोमवार शाम को 6 बजे तक कुल 4,54,732 डोज टीकाकरण किया जा चुका था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel