25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election: सपा विधायक शरदवीर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, टिकट कटने से थे आहत, क्या BJP में होंगे शामिल?

UP Election 2022: शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा से सपा के विधायक शरदवीर सिंह ने टिकट न मिलने का कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

UP election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी के खेमे में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा से सपा के विधायक शरदवीर सिंह ने टिकट न मिलने का कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जलालाबाद सीट से नीरज मौर्य कुशवाहा को सपा का टिकट दिए जाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को त्यागपत्र सौंप दिया है.

टिकट न मिलने की वजह से दिया इस्तीफा

उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर उनपर नेता जी की नीतियों से भटकने का आरोप लगाया है. शरदवीर सिंह जलालाबाद सीट बसपा से शामिल हुए नेता को देने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने लिखा कि वह 1996 से इस सीट पर जनता की सेवा करते आ रहे हैं, लेकिन आपके फैसले से जलालाबाद की जनता और मैं आहत हूं. इसलिए पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूं. ऐसी जानकारी मिल रही है कि शरदवीर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, इस संबंध में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है.

अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल

इधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर मुलायम सिंह का घराना सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार सुर्खियों में आने की वजह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल नहीं बल्कि छोटे भाई की बहू अपर्णा यादव हैं. अपर्णा यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे.

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका

अपर्णा यादव ऐसे में समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं, जब बीजेपी के कई विधायक और मंत्री इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी के लिए यह डैमेज कंट्रोल करने का एक बड़ा अवसर है. बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य का जाना पार्टी के लिए कहीं न कहीं नुकसान दायक माना जा रहा है. पार्टी अब ओबीसी वोटबैंक को छिटकने से बचाने की तैयारी पर काम करने में जुट गई है, जिसका असर पार्टी की ओर से जारी 107 प्रत्याशियों की सूची में देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel