28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: हरदोई में PM मोदी का आरोप- ये समाजवादी साजिश रचते हैं आतंकियों की भलाई की, BJP को वोट दें

तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हरदोई में कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की जीत की खेली जाएगी. वहीं, उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में परिवारवादियों और तमंचावादियों को वोट का करंट लगाएगी यूपी की जनता.

PM Narendra Modi Hardoi News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हरदोई पहुंचे. उन्होंने इस बीच कहा कि मतदाताओं ने तय कर लिया है कि वे इस साल दो बार होली मनाएंगे. पहली होली 10 मार्च को भाजपा की जीत की खेली जाएगी. वहीं, उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में परिवारवादियों और तमंचावादियों को वोट का करंट लगाएगी यूपी की जनता. उन्होंने सपा को बाटला हाउस कांड की अंजाम देने वालों के लिए रोने वाली पार्टी कहा.

‘देशवासियों ने बीजेपी का नमक खाया’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब बिजली आती ही नहीं थी. मगर अब बीजेपी की योगी सरकार में गांव-गांव में बिजली का कनेक्शन पहुंच गया है. उन्होंने सपा की पूर्व सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार का भला करने के लालच में यूपी को अंधेरे में रखा. इस बीच पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने कसम खा लिया है कि कोरोना काल में उन्होंने जो नमक खाया है उसके बदले वे भाजपा की सरकार को दोबारा बनाकर एक नया दौर लाएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी आतंकियों की भलाई के लिए साजिश रचते हैं.

‘गन्ने का भुगतान अब बिना किसी देरी के’

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता था. किसान सम्मान निधि का रुपया भी किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है. छोटे किसानों के लिए हर तरह की योजनाओं को लाने का काम किया जा रहा है. गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गन्ने का भुगतान होता ही नहीं था. मगर अब गन्ने का भुगतान बिना किसी देरी के किया जाता है.

‘आतंकियों से नर्मी बरतते हैं समाजवादी’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई दशकों से भारत देश आतंक का दंश झेलता रहा है. हम सब इस दौर को देख चुके हैं. कभी दिल्ली में तो कहीं हैदराबाद, लुधियाना, अगरतला, यूपी और न जाने कितने ही शहरों में बम फूटता था. न जाने कितने लोग उस दौर में मारे गए. गुजरात में सीरीयल बम धमाके हुए. उसी दिन जो लोग इन धमाकों में मारे गए थे, धरती खून से लाल हो गई थी. मैंने उस रक्त से गीली हो चुकी मिट्टी को उठाकर संकल्प लिया था कि मेरी सरकार पाताल से भी खोजकर सजा दिलाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों पर अदालत ने फांसी की सजा दी है. उन्होंने कहा, ‘इसका आज मैं इसलिए जिक्र कर रहा हूं क्योंकि कुछ विशेष राजनीतिक दल ऐसे आतंकवाद को राजनीति का लाभ लेने के लिए नर्मी बरतते रहे हैं.’

‘अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपियों को भी देना चाहते थे राहत’

उन्होंने कहा कि धमाकों को दो बार अंजाम दिया गया था. पहले धमाके के बाद दूसरे में उन्होंने अस्पताल में बम धमाके करने के लिए सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर बम बांधकर धमाके की योजना बनाई थी. उन्होंने संकटमोचन मंदिर पर भी हमला करते हुए कहा कि तब यूपी में सपा की सरकार थी. 2013 में जब सपा की सरकार आई थी तो उन्होंने शमीम नाम के एक आतंकी जिस पर केस चल रहा था, उसे राहत दे दी थी. सपा ने हमेशा ही अपने फायदे के लिए ऐसे कदम उठाए हैं. वे अहमदाबाद मामले में भी राहत देना चाहते थे. मगर अदालत ने समाजवादी पार्टी को साजिश नहीं रचने दी. बीस साल बाद उस पर कोर्ट का निर्णय आया है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने आतंकियों पर रहम करने का फरमान सुना दिया था. अब देश की जनता इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel