25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RaeBareli vidhansabha chunav 2022: रायबरेली के सलोन सीट पर मतदान संपन्न, 5 बजे तक 56.06 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चार चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज पांचवें चरण में मतदान होना है. रायबरेली की 6 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो चुके हैं. आज सलोन पर मतदान शुरू हो चुका है. इस सीट से मतदान के हर अपडेट को जाननें के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

रायबरेली में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. जहां आज सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बालिका इंटर कालेज के मतदान स्थल पर एक 13 साल का बच्चा वोटिंग करने के लिए पहुंचा. मतदान स्थल पर लाइन में लगे नाबालिग बालक को एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने पकड़ा. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. बाद में पुलिस ने नाबालिग को हिरासक में ले लिया.

RaeBareli vidhansabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज पांचवें चरण में मतदान होना है. रायबरेली की 7 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो चुके हैं. आज सलोन विधानसभा पर मतदान शुरू हो चुका है. इस सीट से मतदान के हर अपडेट को जाननें के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…

उत्तर प्रदेश की रायबरेली विधानसभा सीट पर पिछले करीब तीन दशक से एक ही परिवार का कब्जा रहा है, वह है कांग्रेस. अदिति सिंह 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुई थीं, लेकिन 2021 में कांग्रेस पर हमले करते हुए भाजपा में शामिल हो गई थीं. दोनों परिवारों के बीच इंदिरा गांधी के जमाने से ही पारिवारिक रिश्ते थे. अदिति सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में अपने पिता की ‘समृद्ध विरासत’ को केंद्रबिंदु में रखकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.

सपा ने राम प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. राम प्रताप यादव 22 महीने जेल में रहे हैं और कुछ महीने पहले ही जमानत पर छूटे हैं. उन्हें एक मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है. कांग्रेस ने सदर सीट से डॉ. मनीष सिंह चौहान को टिकट दिया है. उनकी फैमिली का गांधी परिवार से लंबा नाता रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में ठाकुर वोटों का वर्चस्व है. जबकि ग्रामीण इलाकों में यादव, मुस्लिम, मौर्य और कुर्मी वोटों का दबदबा माना जाता है.

वहीं सलोन विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से दल बहादुर कोरी कई बार विधायक रहे और राज्यमंत्री तक पहुंचे. दल बहादुर ने राजमिस्त्री से लेकर विधायक और मंत्री तक का सफर तय किया. वर्तमान समय में दल बहादुर का निधन हो चुका है. सपा से आशा किशोर ने भी कई बार प्रतिनिधित्व किया. चुनाव जीतने के लिए पार्टियां बदलीं. शिवबालक पासी निधन हो चुका है, वह भी कांग्रेस से कई बार विधायक रहे.

सलोन में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 3,39,813

  • पुरुष मतदाता : 1,81,531

  • महिला मतदाता : 1,58,281

  • ट्रांसजेंडर – 26

रायबरेली विधानसभा सीट

बछरावां (सुरक्षित)

तिलोई

हरचंदपुर

रायबरेली

सलोन (सुरक्षित)

सरैनी

ऊंचाहार

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

पासी – 90 हजार

मौर्या – 35 हजार

कुर्मी – 35 हजार

यादव – 35 हजार

मुस्लिम – 35 हजार

कोरी – 34 हजार

ब्राह्मण – 20 हजार

लोधी – 20 हजार

ठाकुर – 16 हजार

सलोन क्षेत्र के बड़े मुद्दे

  • जर्जर सड़कें

  • सिंचाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel