22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav: भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा- स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के अंतिम दौर में जनसभाओं का दौर अब और तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में कानपुर की बिधूना के तहसील स्थित मैदान पर कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने संबोधित किया.

Kannauj News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कन्नौज पहुंचे. इस बीच उन्होंने भाजपा सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा का सबका साथ, सबका विकास का नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.’

‘जुमलेबाजी करने में माहिर हैं भाजपा नेता’

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के अंतिम दौर में जनसभाओं का दौर अब और तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में कानपुर की बिधूना के तहसील स्थित मैदान पर कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. सबका साथ-सबका विकास का नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.’ उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि काम से ज्यादा जुमलेबाजी करने में माहिर हैं भाजपा के नेता.

Also Read: UP Chunav: कानपुर में अखिलेश यादव के रोडशो में फूलों की बारिश, बाबा अंबेडकर की तस्वीर और धनुष का दिखा मेल
सपा के स्टार प्रचारकों में से एक

बता दें कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी से किनारा करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी. इसके बाद से वे लगातार ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर मुखर होकर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने योगी सरकार पर पिछड़ों और दलितों का हक मारने का काम किया है. वे फिलहाल सपा के स्टार प्रचारकों में से एक हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अयोध्या में जेपी नड्डा का हिंदुत्व कार्ड, सपा से पूछा- अयोध्या कांड में किसकी थी सरकार?
3rd Charan: अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव

तीसरे चरण में प्रदेश के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव होने हैं. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद और हाथरस शामिल हैं. यहां पर 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध क्षेत्र में कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले हैं. इन 6 जिलों में 27 विधानसभा सीटें हैं. बुंदेलखंड इलाके में झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जिले में भी मतदान होना है. बुंदलेखंड के पांचों जिलों में 13 विधानसभा सीट हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: झांसी में CM योगी आदित्यनाथ बोले- बुंदेलखंड में पानी की कमी से नहीं रुकेगी किसी की शादी
3rd Charan: 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इस कारण शुक्रवार यानी 18 फरवरी की शाम 6 बजे इन विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel