21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP MLC Election 2023: बरेली-मुरादाबाद एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें सपा के लिए क्यों जरूरी है ये सीट

Bareilly News: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की 5 खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर भाजपा-सपा के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है. इसमें 2 शिक्षक खंड और 3 स्नातक खंड की सीट हैं. बरेली- मुरादाबाद एमएलसी सीट पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा.

Bareilly News: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की 5 खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर भाजपा-सपा के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है. इसमें 2 शिक्षक खंड और 3 स्नातक खंड की सीट हैं. बरेली- मुरादाबाद एमएलसी सीट पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा.बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट के लिए 9 जिलों की 52 विधानसभा के 1.69 लाख स्नातक मतदाता 245 मतदान बूथों पर वोट डालेंगे.

मतदान बूथों पर बड़ी संख्या सुरक्षा कर्मी लगाएं गए हैं. ठंड के चलते सुबह में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या काफी कम है. इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को तीसरी बार टिकट दिया है, जबकि सपा ने शिव प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

इस सीट कर करीब 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. मगर, मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच माना जा रहा है. यूपी की सभी 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. मगर, सपा के लिए एक सीट पर जीत काफी अहम है, क्योंकि, विधान परिषद में सपा के पास 100 में से 9 सीट हैं, नेता विरोधी दल को कम से कम 10 सीट होनी चाहिए. एक सीट जीतने से विधान परिषद में नेता विरोधी दल का पद मिल जाएगा.

शाम तक शराब दुकान बंद

एमएलसी चुनाव के चलते शराब की दुकान सोमवार शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी. यह दुकान 28 जनवरी की शाम 5 बजे से बंद हो गई थीं. इसके साथ ही 2 फरवरी को काउंटिंग के दौरान भी बंद रहेंगी.

आई-कार्ड न होने पर मतदान को ये विकल्प

मतदाताओं को मतदान के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा. मतदाता अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा. इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र.

Also Read: Indian Railways Update: बरेली-रोजा एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन 24 फरवरी तक कैंसिल, जानें कब से चलेंगी 54 रद्द ट्रेन

सांसदों, विधायकों, पार्षदों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री, डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मान्य होंगे.

दो फरवरी को काउंटिंग

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट की मतगणना 2 फरवरी को परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड न. 4 पर स्थित उप्र राज्य भंडारण निगम परसाखेड़ा के गोदाम -1 पर होगी.यहां विधानसभा चुनाव में भी मतगणना हुई थी.

स्नातक मतदाताओं को मतदान के लिए अवकाश की व्यवस्था

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे राज्य कर्मचारी जो बोनाफाइड मतदाता हैं, उनके लिए 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel