24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Makar Sankranti 2023 Live: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांति के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यंत समृद्ध यह पर्व समरस एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देता है.

लाइव अपडेट

वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे लोग

मकर संक्रांति के पावन पर्व के मौके पर श्रद्धालु वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यहां श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. सुबह से ही लोगों के आगमन का सिलसिला जारी है.

मकर संक्रांति पर आज के दिन शनिदेव के सामने दीया जलाएं

मकर संक्रांति के दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर उसे लोहे की कटोरी में भरकर शनिदेव के सामने दीया जलाएं, इससे उनकी कृपा बनीं रहेगी. वहीं रोग दोष से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छ कलश में काला तिल डालकर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

काले तिल और गुड़ के लड्डू करें गरीबों को दान, मिलेगा लाभ

मकर संक्रांति के दिन काले तिल और गुड़ के लड्डू जिसे तिलवा भी कहा जाता है. इसे बनाकर गरीबों को दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. काले तिल को अपनी मुट्ठी में लेकर अपने ऊपर से घुमाकर घर के उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए, इससे धन हानि नहीं होगी और घर में हमेशा बरकत होगी.

जप और दान के लिए मकर संक्रांति का दिन बेहद महत्वपूर्ण

ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक, मकर संक्रांति यानी आज का दिन जप, दान के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार आज किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है. वहीं कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनके करने से आपकी किस्मत बदल सकती है. जानें ऐसे विशेष उपायों के बारे में-

मकर संक्रांति पर सूर्य देवता की पूजा करने का विशेष महत्व

सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही आज उदया तिथि पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर सूर्य देवता की पूजा करने का विशेष महत्व है. आज तिल, गुड़ और खिचड़ी खाने सौभाग्य की प्राप्ति होती है. खिचड़ी का संबंध नवग्रहों से माना गया है. इसलिए इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांति के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यंत समृद्ध यह पर्व समरस एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देता है.

सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी. उन्होंने नाथ संप्रदाय के रीति रिवाज से पहली खिचड़ी चढ़ाई. इसके बाद नेपाल राष्ट्र से आई खिचड़ी को उन्होंने चढ़ाया, और बाद में आम जनता के लिए मंदिर के पट खोल दिए. आज मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आकर बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel