23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Breaking News Live: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी ज‍िला कोर्ट ने 16 याच‍िकाओं को क‍िया खार‍िज

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

पूर्व व‍िधायक व‍िजय म‍िश्र को सुनाई तीन साल की सजा

एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 साल पुराने मामले में भदोही के दबंग पूर्व व‍िधायक व‍िजय म‍िश्र को 3 साल की कारावास की सजा सुनाई है. यह मामला आर्म्‍स एक्‍ट से जुड़ा हुआ है.

वाराणसी कोर्ट ने 16 पक्षकारों की याच‍िकाओं को खार‍िज कर द‍िया

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में दायर क‍िए गए 16 पक्षकारों की याच‍िकाओं को खार‍िज कर द‍िया गया है. कोर्ट ने स्‍पष्‍ट कर द‍िया है क‍ि अब इस मामले में कोई नई याच‍िका स्‍वीकार नहीं की जाएगी. दरअसल, ज्ञानवापी मामले में व‍िभ‍िन्‍न पक्षकारों ने अलग-अलग तरह की 16 याच‍िकाएं दायर की थीं. सोमवार को वाराणसी ज‍िला कोर्ट के न्‍यायाधीश ने सभी याच‍िकाओं को खार‍िज कर जो याच‍िका पर वर्तमान में सुनवाई हो रही है, उसे ही जारी रखने का आदेश द‍िया है.

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां चंड़ी घाट पर विसर्जित कर दी गई हैं. आज दोपहर करीब 2 बजे अखिलेश यादव ने पूरे विधि-विधान के साथ उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिजनों समेत यहां मौजूद रहे.

वायरल वीडियो में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि आरोपी पिस्तौल लहराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे रहा है. फिलहाल, मामले में कुशीनगर पुलिस ने मु0अ0सं0 397/22 पंजीकृत कर लिया है साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

आगरा में तपन ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड

आगरा में तपन ग्रुप के ठिकानों पर आयकर डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है. तपन ग्रुप के मालिक बड़े घी कारोबारी हैं. फिलहाल टीम ने तपन ग्रुप का ऑफिस सील कर दिया है. साथ ही मालिक से पूछताछ जारी है. पूछताछ और जांच में टीम को क्या क्या मिला है. इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

UPPET परीक्षा में STF ने 28 सॉल्वर और परीक्षार्थी किए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 और 16 अक्टूबर को यूपी PET परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रही. इसके के चलते शाम तक यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

औरैया में कार और कंटेनर की टक्कर में तीन की मौत

यूपी के औरैया जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के सामने हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी. हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

हरिद्वार में आज मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित होंगी

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां नमामि गंगेघाट पर विसर्जित होंगी. इससे पहले वीआईपी घाट पर होना था अस्थियों का विसर्जन, लेकिन बाद में बदलाव कर दिया गया. आज करीब 12 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी मुलायम सिंह की अस्थियां. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिजनों समेत यहां मौजूद रहेंगे.

शामली में आज किसानों की महापंचायत

मुजफ्फरनगर के शामली में आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के किसानों का हल्लाबोल है. शामली में 20 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर केस से गुस्सा किसान आज पंचायत में शामिल होंगे. राकेश टिकैत के नेतृत्व में पंचायत होगी. इस दौरान गन्ना भुगतान, हाईवे मुआवजा, बिजली पर चर्चा होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश टिकैत किसान आंदोलन की तैयारी में है.

आगरा में युवक की चाकू मारकर हत्या

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस फोर्स मौके पर है. घटना की जांच जारी है.

गोरखपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से लाखों का नुकसान

गोरखपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से 40 स्कूटर जलकर खाक हो गए. हालांकि, दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित राधिका काम्प्लेक्स की ये घटना है.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर होगी सुनवाई

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर वाराणसी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सुनवाई को दौरान कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक जांच की मांग वाली याचिको को खारिज कर दिया था. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने कार्बट डेटिंग मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया. इस मामले में आज फिर सुनवाई होनी है.

लखीमपुर हिंसा केस में SC में सुनवाई आज

लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. कोर्ट आज आशीष मिश्रा की जमानत पर बड़ा फैसला सुना सकता है. आशीष मिश्रा पर हिंसा के दौरान 8 लोगों की हत्या का आरोप है.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel