24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘UP में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल, प्रचार में लीन सरकार नींद से जागे’, BJP पर बरसे अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण जनता बेहाल है. फिरोजाबाद में 56 मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी.

UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है. बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है. न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 56 मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी.

प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और समीपवर्ती जिले टाइफाइड की चपेट में है. लखनऊ में अब तक लगभग 100 लोग टाइफाइड से प्रभावित हो चुके हैं. जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है. उन्होंने कहा कि प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्ति करे. वायरल फीवर से लोग बेहद चिंतित और भयभीत हैं.

सरकार ने कोरोना में तोड़ा आम जनता का भरोसा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं है. इस सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी में आम जनता का भरोसा तोड़ दिया है. इलाज, बेड, ऑक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही. यही नहीं, वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया. दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है. जनता त्रस्त है. भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है.

Also Read: UP Elections 2022: ‘सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेगा’ की तर्ज पर चल रहे अखिलेश यादव, BJP ने सपा पर साधा निशाना
बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को किया ध्वस्त

अपनी उपलब्धियों को बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, पिछली समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए थे. लखनऊ में कैंसर हॉस्पिटल, मातृ-शिशु रेफरल हॉस्पिटल, प्रदेश में दर्जनों मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 102-108 एम्बुलेंस सेवाओं से प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ठोस कार्य किये गये थे. असाध्य रोगों- कैंसर, लीवर, किडनी, हार्ट के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया, लेकिन बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है. जनता का जीवन संकट में डालने वाली भाजपा की विदाई तय है.

Posted by : Achyut Kumar Dwivedi

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel