23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly: अपना दल (एस) अकेले लड़ेगा निकाय चुनाव, जानें क्या बोले पार्टी विधान मंडल दल के नेता RN Verma

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच अपना दल एस (एडीएस) ने भी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. विधायक राम निवास वर्मा ने बरेली सर्किट हाउस में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच अपना दल एस (एडीएस) ने भी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है.अपना दल (एस) के बहराइच जनपद की नानपारा विधानसभा से विधायक एवं पार्टी के विधान मंडल दल के नेता राम निवास वर्मा ने बरेली सर्किट हाउस में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

विधायक राम निवास वर्मा ने पार्टी नेताओं से कहा कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को लड़ाएगी. उन्होंने नगर निगम के वार्ड पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार की तलाश शुरू कर दें. बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इनमें से कम से कम 20 पार्षद अपना दल (एस) के होना चाहिए.

यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

अपना दिल एस के विधायक ने कहा कि अपना दल यूपी में तीसरा सबसे बड़ा दल है, भाजपा की गठबंधन सरकार में शामिल है. यूपी में 12 विधायकों की जीत के साथ अपना दल (एस) को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिला चुका है. मगर, अब राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने का लक्ष्य है.

बूथ मजबूत करें कार्यकर्ता

विधायक ने आगे कहा कि कार्यकर्ता अपना-अपना बूथ मजबूत करें.अगर, बूथ जीत गया, तो सीट जीत जाएगी. इसलिए लोगों की मदद करें. इससे लोग पार्टी से जुड़ेंगे. पार्टी से अच्छे मुस्लिम भी जोड़ें. भाजपा के गठबंधन में हैं, लेकिन अपना दल (एस) की नीतियां अलग हैं.अपना दल सबको साथ लेकर चलेगी. संविधान के दायरे में काम करेगी. अपना दल एस के सबसे पहले विधायक प्रतापगढ़ से हाजी मुन्ना जीते थे. इसलिए मुस्लिमों को साथ लेकर चलें.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel