22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में एसआई के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

यूपी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आज 20 दिसंबर से आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Police SI Recruitment 2023: यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद के लिए मंगलवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. आज 20 दिसंबर से आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे से होगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 तक है. इसके साथ ही उम्मीदवार को 11 जनवरी, 2024 तक का फीस जमा करने का मौका मिलेगा.

यूपी पुलिस में भर्ती शुरू

यूपी पुलिस में 62000 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों ही कॉन्स्टेबल के खाली पदों पर स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से जारी है और 1 जनवरी 2024 तक चलेगी. अब सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानकारी साझा की गई है.

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

  • यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं

  • होमपेज पर “यूपी पुलिस रिक्ति 2023” लिंक पर क्लिक करें

  • आवेदन के साथ आगे बढ़ने से पहले निर्देशों और दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें

  • सभी आवश्यक जानकारी के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें

  • सफल पंजीकरण के बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें

  • निर्देशों में उल्लिखित निर्धारित प्रारूप और आकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों, जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें

  • ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद का प्रिंटआउट लेना उचित है.

Also Read: RBI Assistant Main Exam 2023: आरबीआई ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कब होगी परीक्षा
आयु सीमा (Age Limit)

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क संबंधित जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा.

Also Read: Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में 250 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने का ये है लास्ट डेट

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel