22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, चार की मौत, तीन घायल

Road Accident: ग्रेटर नोएडा में एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Road Accident: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)में एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, बादलपुर कोतवाली इलाके क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को अनियंत्रित रोडवेज बस ने रौंदा. जिसमें चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बादलपुर थाना  क्षेत्र में हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी कारखाने से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान नोएडा डिपो की रोडवेज बस नंबर UP 32 LN 3295 दादरी से तेज रफ्तार से जा रही थी. बस की चपेट में 7 कर्मचारी आ गए. जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बिहार की बेटी के साथ ग्रेटर नोएडा में दिल्ली जैसी हैवानियत, बीटेक छात्रा को कार से टक्कर मार घसीटा

मिली जानकारी के अनुसार संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास (25) निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास (22) निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार, सतीश पुत्र प्रभा शंकर ( 25) निवासी कपूरी थाना मेजा जिला, गोपाल (34) निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनुज, धर्मवीर, संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel