23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022 Live Updates: फतेहाबाद से BJP MLA जितेंद्र वर्मा ने टिकट न मिलने पर दिया इस्तीफा, बने सपाई

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

BJP MLA जितेंद्र वर्मा ने टिकट न मिलने से नाराज

Agra: फतेहाबाद में भाजपा के वर्तमान विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टिकट काटे जाने के बाद यह कदम उठाया है. इसके बाद उन्होंने सपा की सदस्यता लेने में भी देरी नहीं की.

सपा ने दस और प्रत्याशियों की सूची जारी की

  1. आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेयी

  2. चंदौसी से विमलेश कुमारी

  3. बिथरी चैनपुर से अगम कुमार मौर्य

  4. बरेली के मीरगंज से सुल्तान बेग

  5. मैनपुरी से राजू यादव

  6. महोबा की राठ से दीन

  7. बरेली के भोजीपुरा सीट से साजी इस्लाम अंसारी

  8. बिजनौर के चांदपुर से स्वामी ओमवेश

  9. फरीदपुर विधानसभा से विजयपाल सिंह

प्रचार का विरोध किया तो तान दी रिवॉल्वर

खबर आ रही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे एक नेता समर्थक स्थानीय लोगों के विरोध करने पर पिस्टल तान दी. घटना मुजफ्फरनगर के मीरापुर की है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उनके पोस्टर वाली एक कार और ड्राइविंग सीट पर आदमी को भीड़ को बंदूक दिखाते हुए आमने-सामने देखा जा सकता है.

अनुराग ठाकुर लखनऊ में कर रहे डोर-टू-डोर प्रचार

भारतीय जनता पार्टी के लिए यूपी में चुनाव प्रचार को नई रफ्तार दे रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया से कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ही अपना परिवार तोड़ा है. वह रविवार को लखनऊ में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान कर रहे थे. इसी बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही.

झांसी : सपा ने चार और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

  • गरौठा से दीप नारायण सिंह

  • मऊरानीपुर से तिलक अहिरवार

  • झांसी से सीताराम कुशवाहा

  • बबीना से यशपाल सिंह

  • कन्नौज से अनिल दोहरे

  • तिर्वा से अनिल पाल

CM योगी ने नेताजी को किया नमन, मनाई 125वीं जयंती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

भाजपा ने देश को बचाया है, इसीलिए मैं इससे जुड़ी : अपर्णा यादव

हाल ही में भाजपा का दामन थामकर चर्चा में आईं अपर्णा यादव ने कहा कि भाजपा ने देश को बचाया है. इसीलिए मैं इस पार्टी में आई हूं. इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायिका अदिति सिंह, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

अपर्णा यादव पहुंचीं प्रदेश भाजपा कार्यालय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के बाद पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं अपर्णा यादव. कुछ दिन पहले ही सपा परिवार की राह से अलग होकर भाजपा का दामन थामने वालीं अपर्णा यादव प्रेस कांफ्रेंस करने वाली हैं. लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा बीजेपी ऑफिस में अपर्णा यादव का स्वागत किया गया.

मेरठ में बने भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे डिप्टी CM मौर्य

मेरठ में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वेस्ट यूपी का मीडिया सेंटर बना मेरठ में बनाया गया है. आज यानी रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे बीजेपी चुनावी मीडिया सेंटर का उद्घाटन. दोपहर 12 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव. इस दौरान वे मुबारकपुर डिगाई में चौ. हरिवंश सिंह कॉलेज में प्रमुख सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे.

प्रियंका गांधी पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़कीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गई हैं. वह प्रियंका द्वारा बसपा को बीजेपी की बी टीम कहे जाने से काफी नाराज हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस की हालत खस्ताहाल है.

UP में कांग्रेस आज से शुरू करेगी स्पीक अप अभियान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखा रही कांग्रेस का रविवार से 'स्पीक अप अभियान' शुरू होने जा रहा है. इसके माध्यम से यूपी में सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस युवाओं से संवाद करेगी. उन्हें पार्टी के घोषणा पत्र और विचारों के बारे में जागरूक करेगी.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दोहराया परीक्षा कैलेंडर का वादा

रविवार की सुबह यूपी कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीअ किए गए. इसमें यूपी में कांग्रेस की ओर से लाए गए 'भर्ती विधान घोषणा पत्र' के कई अहम बिंदुओं को स्थान दिया गया था.

अखिलेश के लिए वोट मांगेंगी जया बच्चन

UP Election: अखिलेश के लिए वोट मांगेगी जया बच्चन, सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा शिवपाल नदारद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पहनी कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों का एलान भी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की नामों का एलान किया था तो वहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी इसकी घषोणा कर दी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 30 प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं.

देश के सबसे लंबे व्यक्ति ने थामा सपा का दामन

देश के सबसे लंबे व्यक्ति ने थामा सपा का दामन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दUP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच प्रतापगढ़ के रहने वाले देश के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सपा (SP) का दामन थाम लिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने खुद उनका स्वागत किया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धर्मेंद्र प्रताप और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं की एक फोटो जारी की है.

UP Election 2022: देश के सबसे लंबे व्यक्ति ने थामा सपा का दामन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

दोपहर 12 बजे गौतमबुद्धनगर के दादरी पहुंचेंगे डिप्टी CM शर्मा

भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को गौतमबुद्धनगर के दादरी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा. वे डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग की शुरुआत कर सकते हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली रवाना होंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को गाजियाबाद और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. चुनावी घोषणा होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार दिल्ली जा चुके हैं. वे दरअसल, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं. गाजियाबाद में वे डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग करने के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel