30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए अपने जिले का हाल

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ में आज तड़के सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तड़के सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसके साथ ही ठंडी हवा ने मौसम एक बार फिर सर्द कर दिया है. फिलहाल, आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि, लखनऊ के अलावा कानपुर, बाराबंकी और उन्नाव जिले में भी आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इस दौरान इन सभी जिले में भी भारी बारिश होने का अनुमान है.

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज प्रदेश के कई अन्य जिले में भी भारी बारिश संभावना है. इन जिलों में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के कई अन्य जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. फिलहाल, अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है.

उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. इससे पहले मंगलवार के दिन भी कई बार बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चला, इसके बाद कुछ घंटों के लिए आसमान का कुछ हिस्सा साफ हो गया, लेकिन आज यानी बुधवार को तड़के सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.

उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है. राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है. ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है. हालांकि, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel