24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: स्वतंत्र देव सिंह ने BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, आगे किसे मिलेगी कमान? ये नाम सबसे आगे

Uttar Pradesh News: स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल इस रेस में दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे है. इसके साथ-साथ धर्मपाल सिंह का नाम चर्चा में है. ब्राह्मण चेहरों की बात करें तो सुब्रत पाठक का नाम शामिल हैं.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantradev Singh Resignation) ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक वह अपने पद से त्याग-पत्र गुपचुप तरीके से केंद्रीय नेतृत्व को सौंप आए हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में स्वतंत्रदेव जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं और उन्हीं के विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने भी पिछले दिनों त्याग-पत्र की पेशकश कर सनसनी फैलाई थी. अब इस बात को लेकर चर्चा है कि यूपी में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? माना जा रहा है कि इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

आगे किसे मिलेगी कमान?

स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल इस रेस में दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे है. इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, संजीव बालियान, ओबीसी कैंप से मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम धर्मपाल सिंह का नाम चर्चा में है. ब्राह्मण चेहरों की बात करें तो सुब्रत पाठक, हरीश द्विवेदी, दिनेश उपाध्याय, गोविंद नारायण शुक्ला, ब्रज बहादुर शर्मा का नाम शामिल हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अब बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष वही बनेगा जो बीजेपी और पीएम मोदी के 2024 के एजेंडे पर खरा उतरने का काम करेगा.

Also Read: UP Weather Alert: यूपी में आज झमाझम बरसात का अनुमान, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें IMD का ताजा अपडेट

अध्यक्ष पद की रेस में दिनेश शर्मा और धर्मपाल सिंह के अलावा कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का नाम भी चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और क्षत्रिय हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी चेहरा और सेंट्रल यूपी से आते हैं. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अवध क्षेत्र के हैं और ब्राह्मण हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व पश्चिम और ब्रज की सियासत साधने के लिए इन क्षेत्रों से किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसी वजह से प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सुब्रत पाठक का भी नाम चल रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel