24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Forecast : 8 अगस्त तक यूपी में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में मानसून (Monsoon in UP) सक्रिय है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की, कहीं सामान्य तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.

UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे आज भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मानसून सक्रिय होने के कारण प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Also Read: UP Chunav 2022 : प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की ओर से यूपी में सीएम का चेहरा, किया जा रहा यह दावा

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव व मध्य प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी आसपास के इलाकों मे कम दबाव का क्षेत्रफल बना हुआ है, जिसके प्रभाव के कारण यूपी में 8 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. यह बारिश प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के नम स्थानों पर अधिक होने की संभावना है.

लखनऊ में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुवार को बांदा में 3.0, कानपुर नगर में 2.0, झांसी में 1, आगरा में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है.

इस जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

जुलाई में रिकॉर्ड की गई कम बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, जुलाई में सामान्य से सात प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने महीने के पहले सप्ताह में फिर से जोर पकड़ा था. जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हुईं थी.

Also Read: Weather Forecast LIVE : यूपी-झारखंड-बिहार में होगी भारी बारिश, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जुलाई में सात प्रतिशत कम वर्षा हुई जो दीर्घावधि औसत (एलपीए) के लगभग 93 प्रतिशत के आसपास है. उन्होंने कहा कि बारिश का आंकड़ा जब 96 से 104 के बीच होता है तो उसे सामान्य कहा जाता है, जबकि 90 से 96 के बीच बारिश को सामान्य से कम माना जाता है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel