21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: वीसी विनय पाठक ने STF से मांगी मोहलत, अब CSJMU कर्मचारियों से हो सकती है पूछताछ

कुलपति प्रो विनय कुमार ने एसटीएफ की ओर से मिले नोटिस पर मोहलत मांगी है. जवाब में ईमेल पर उन्होंने लिखा कि, मैं बीमार हूं इसलिए 18 नवंबर को नहीं आ पाऊंगा. मुझे 25 नवंबर के बाद की तारीख दी जाए. फिलहाल, एसटीएफ सीएसजेएमयू के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

Kanpur News: सीएसजेएमयू (CSJMU) के कुलपति प्रो विनय कुमार ने अपनी गिरफ्तारी और एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद से वीसी पाठक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाठक ने एसटीएफ की ओर से मिले नोटिस पर मोहलत मांगी है. जवाब में ईमेल पर उन्होंने लिखा कि, मैं बीमार हूं इसलिए 18 नवंबर को नहीं आ पाऊंगा. मुझे 25 नवंबर के बाद कि तारीख दी जाए. फिलहाल, एसटीएफ सीएसजेएमयू के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

एसटीएफ को मेल कर दिया जवाब  

दरअसल, मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय पाठक की गिरफ्तारी अर्जी को खारिज कर दिया था,जिसके बाद एसटीएफ ने उनके सरकारी आवास पर हाजिर होने का नोटिस चस्पा किया था और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं. वहीं नोटिस के जवाब में कुलपति ने एसटीएफ को ईमेल कर मोहलत मांगी है. उन्होंने मेल पर तर्क दिया है कि वह 18 नवंबर को हाजिर नहीं हो पाएंगे. उनको 25 नवम्बर के बाद कि तारीख दी जाए.

एसटीएफ ने पूछा डॉक्टर और जगह का नाम

उन्होंने लिखा कि, मैं बीमार हुं. उसके जवाब में एसटीएफ ने मेल पर ही उनसे पूछा कि आप इलाज कहां पर करा रहे हैं. डॉक्टर का नाम व मोबाइल नम्बर भेजिए. फिर तय होगा कि आपसे कैसे पूछताछ हो सकती है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक एसटीएफ को ईमेल का जवाब नहीं प्राप्त हुआ है.

एसटीएफ कर्मचारियों से कर सकती है पूछताछ

सीएसजेएमयू के अधिकारियों समेत कई शिक्षकों से एसटीएफ पूछताछ कर सकती है. विवि में कुलपति ने कई शिक्षकों को ऐसे पद की जिम्मेदारी दे रखी है, जो सामान्यता प्रशासनिक अधिकारी के पास रहती है. एसटीएफ इसकी भी जांच कर सकती है. वहीं हाईकोर्ट से राहत न मिलने का असर विवि में साफ नजर आ रहा है. सभी अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक दो भागों में बंट गए हैं. विनय पाठक को लेकर कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel