22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: महिला कांस्टेबल से अश्लीलता करना सिपाही को पड़ा महंगा, DCP ने किया सस्पेंड

Kanpur News: कानपुर के DCP ईस्ट प्रमोद कुमार ने एक वायरल वीडियो के आधार पर एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिपाही महिला पुलिसकर्मी से अश्लीलता करता देखा जा सकता है.

Kanpur News: कानपुर कोतवाली में तैनात सिपाही का महिला पुलिसकर्मी से अश्लीलता का मामला सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद अश्लीलता की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर DCP ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

साथ ही पूरे प्रकरण की जांच विशाखा कमेटी को सौंप दी है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, महिला सिपाही की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

मुंशी के पद पर तैनात था सिपाही

दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही की पहचान करन सिंह के रूप में की गई, जोकि कोतवाली थाने में डाक मुंशी के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि जिस महिला सिपाही के साथ वह अश्लील हरकत कर रहा है, उसका ट्रांसफर चार महीने पहले दूसरी जगह हो चुका है. ऐसे में CCTV फुटेज चार महीने पहले का बताया जा रहा है. यह भी सामने आया है कि थाने के स्टाफ ने ही सीसीटीवी वायरल किया है.

डीसीपी ने किया सिपाही को सस्पेंड

डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑफिस के अंदर अश्लीलता करने के चलते सिपाही को सस्पेंड किया गया है. महिला कांस्टेबल का बयान दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर वह कोई प्रार्थना पत्र देती है, तो मामले में सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. इसके अलावा अगर दोनों ही सहमति से थाना परिसर में अश्लीलता कर रहे थे, तो महिला कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel