24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Update: पछुआ हवाओं का असर, नए साल में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें, कैसा रहेगा आज का मौसम…

राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में अब पारा फिर नीचे आएगा. हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से कुछ समय के लिए तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ था. लेकिन, फिर पछुआ हवाएं जोर पकड़ेंगी और तापमान नीचे जाएगा. आज शाम तक पछुआ हवाएं अपना असर दिखा सकती हैं.

Lucknow: प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम जारी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ गलन में इजाफा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. साल के अंतिम दिन आज भी मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 से 48 घंटे तक घना कोहरा छाया रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाता नजर आएगा. इस वजह से दृश्यता कम होने के कारण सड़क पर वाहन चलाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. कोहरे के कारण जिस तरह से सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है, वह अभी बरकरार रहेगा.

राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में अब पारा फिर नीचे आएगा. हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से कुछ समय के लिए तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ था. लेकिन, फिर पछुआ हवाएं जोर पकड़ेंगी और तापमान नीचे जाएगा. आज शाम तक पछुआ हवाएं अपना असर दिखा सकती हैं.

Undefined
Up weather update: पछुआ हवाओं का असर, नए साल में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें, कैसा रहेगा आज का मौसम... 4

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली तथा उत्तर भारत के बड़े इलाके में एक जनवरी से कोल्ड वेव की आशंका है. दो-तीन जनवरी से इसका असर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो जाएगा. इससे दिन में भी अधिक ठंड महसूस होगी.बर्फीली हवाओं के बीच धूप नहीं निकलने से लोगों को शीतलहर का ज्यादा प्रकोप महसूस होगा.

इन जिलों में अलर्ट जारी

देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Undefined
Up weather update: पछुआ हवाओं का असर, नए साल में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें, कैसा रहेगा आज का मौसम... 5
प्रमुख शहरों में आज ये रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है. अन्य प्रमुख शहरों में कानपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है.

Also Read: UP News: डीपीसी के बाद IFS अफसरों को मिला प्रमोशन, IPS अधिकारियों की सूची आज होगी जारी…

इसके साथ ही गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तथा नोएडा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel