23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में अग्निपथ योजना पर हंगामा करने वालों को मिली जमानत, 1 महीने बाद 3 मुकदमों में मिली राहत

अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को जिगर के चप्पल और जट्टारी में पथरिया में बवाल काटा था. उपद्रवियों के खिलाफ जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र ने मुख्य मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही जट्टारी चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह ने चौकी में घुसकर आगजनी तोड़फोड़ करने पर दूसरा मुकदमा दर्ज कराया था.

Aligarh News: इंडियन आर्मी के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक महिने पहले अलीगढ़ के टप्पल, जट्टारी में बवाल हुआ था. इसके 3 मुकद्दमों में उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया था, अब उनमें से अधिकतर को जमानत मिल गई है.

17 जून को अलीगढ़ में अग्निपथ पर हुआ था बवाल

अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को जिगर के चप्पल और जट्टारी में पथरिया में बवाल काटा था. उपद्रवियों के खिलाफ जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र ने मुख्य मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही जट्टारी चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह ने चौकी में घुसकर आगजनी तोड़फोड़ करने पर दूसरा मुकदमा दर्ज कराया था. तीसरा मुकदमा रोडवेज कर्मचारी बाबूराम ने बसों में आगजनी करने का दर्ज कराया था चौथा मुकदमा जट्टारी के चेयरमैन राजपाल सिंह गाड़ी में आग लगा ले को लेकर दर्ज कराया था. मुकदमों के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को जेल भेजा था.

3 मुकदमों में मिली जमानत

डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जिला जज कोर्ट ने मुख्य उपद्रव के मुकदमे में 42, चौकी जलाने में 38, बस जलाने में 43 लोगों को जमानत दी है. अन्य ने अभी तक जमानत अर्जियां नहीं दी है. अभी चौथे मुकदमे की सुनवाई बाकी है, जो 25 जुलाई को होनी है. जिसके बाद ही जमानत किए गए लोगों को रिहा किया जा सकेगा.

इनको मिली जमानत…

अग्निपथ योजना में जिन उपद्रवियों को जमानत दी गई, उनमें प्रमोद, अनिल, विवेक, कृपाल, कालू छज्जूपुर, गजेंद्र बलीपुर, सुधीर शर्मा, उमेश, जुगेंद्र, गौरव, चंदर, मोनू उर्फ धीरेंद्र, अनिल, गुलाब, सतेंद्र मालव, नवीन गौरोला, पुष्पेंद्र, महेश रंजीतगढ़ी खैर, भूपेंद्र, इस्माइलपुर लोधा, अमित, भारत चौधरी जट्टारी, शाहरुख बलीपुर खैर, रामकुमार, केशव फाजिलपुर, मोहन चौधरी, रॉबिन खेड़िया खुर्द, विकास, मोहित रूपनगर पिसावा, रवेंद्र गौतम नयेला खैर, केशव चौधरी रसूलपुर, अजय हेतलपुर, प्रवीन, गौरव, संग्राम, अंकित खंडेहा, लाला, भागो इतवारपुर, महेश, अंकित हसनपुर जरैलिया, टिंकू देवाका, बिशन सिंह ऐंचना खैर, जितेंद्र छोटी बल्लम गोंडा, आकाश तिवारी हैवतपुर लोधा हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel