21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP BJP President: कौन हैं बीजेपी यूपी के नये प्रदेश अध्यक्ष, जानिये पूरी प्रोफाइल

यूपी बीजेपी को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. कई नामों की चर्चा के बाद बीजेपी आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. अब उनके सामने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सफल बनाने की है.

Lucknow: यूपी बीजेपी को गुरुवार को भूपेंद्र सिंह चौधरी के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. पहले धर्मपाल के रूप में संगठन मंत्री और अब नये प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी एक बार फिर यूपी के निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में नया कीर्तिमान रचने की तैयारी है. कौन हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी, क्या है उनका राजनीतिक अनुभव, आइये जानते हैं उनके बारे में.

मुरादाबाद के किसान परिवार में हुआ था जन्म

भूपेंद्र सिंह चौधरी का जन्म 1968 में मुरादाबाद के महेंद्री सिकंदरपुर गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम करन सिंह व माता का नाम शंकुतला देवी है. भूपेंद्र सिंह 1987 में परिणय सूत्र में बंधे. उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल से हुई. मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 1982 में इंटर की परीक्षा पास की. 1989 में कृषक उपकार इंटर कॉलेज के प्रबंधक बने, फिर वह विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गये.

2016 में पहली बार बने एमएलसी

भूपेंद्र सिंह चौधरी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. 2016 को वह एमएलसी चुने गये और फिर 2022 उनको दोबारा एमएलसी नामित किया गया है. वह यूपी सरकार में पंचायती राज कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने पीएम मोदी की महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में रिकार्ड शौचालय बनवाये हैं. पंचायती राज मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 1.75 करोड़ शौचालय बनवाये हैं. इन्हीं के कार्यकाल में 75 जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है.

राजनीतिक यात्रा

  • 1991 में बीजेपी के सदस्य

  • 1993 में बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य

  • 1996 में जिला कोषाध्यक्ष

  • 1998 में जिलाध्यक्ष

  • 1999 में संभल लोकसभा चुनाव लड़े

  • 2006 में क्षेत्रीय मंत्री बने

  • 2012 में क्षेत्रीय अध्यक्ष बने

  • 2017 में पंचायती राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • 2019 में कैबिनेट मंत्री पंचायती राज

Also Read: UP BJP President: पश्चिमी यूपी में गहरी पकड़ रखने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह को मिली यूपी में भाजपा की कमान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel