Lucknow: सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह दी है. रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा गठबंधन की हार के बाद उन्होंने कहा कि ‘कमरे से राजनीति नहीं होती है.’ समाजवादी पार्टी ठीक से काम नहीं कर रही है. मैं अपनी टीम के साथ काम करता रहा, लेकिन जिस तरह काम करना चाहिए, समाजवादी पार्टी के लोगों ने वैसे काम नहीं किया. जब चुनाव का बिगुल बचता है तो प्रत्याशी लेकर उतर जाते हैं. इसके बाद ‘लोट’ कर चले आते हैं. जैसा विधानसभा चुनाव में किया, वैसे ही लोकसभा उपचुनाव में किया.
लेटेस्ट वीडियो
ओम प्रकाश राजभर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से क्यों हैं दु:खी, उपचुनाव में हार के बाद देखिये क्या दे रहे सलाह
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी की बखिया उधेड़ दी है. हंसते-हंसते उन्होंने ऐसे कटाक्ष किए हैं, जिसका जवाब अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के पास नहीं है. राजभर ने सीधे-सीधे कहा है कि सपा के पास संगठन नहीं है. खूंटा गाड़ो, खूंटा उखाड़ो राजनीति करते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए