26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह बहनों के जनाज़े, एक गांव, और वो बदनसीब सुबह जो कभी भुलाई नहीं जाएगी

Agra News: आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में यमुना नदी में नहाने गईं छह लड़कियां डूब गईं. चार की मौके पर मौत हुई, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. खराब रास्ते के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.

Agra News: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में नगला नाथू के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यमुना नदी में नहाने गईं छह लड़कियां डूब गईं. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

नहाने के दौरान गहरे पानी में गईं लड़कियां

मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे 18 वर्षीय मुस्कान अपनी छोटी बहन संध्या, दिव्या, चचेरी बहन नैना, मौसी की बहन सोनम, सुहानी और चचेरे भाई दीपेश के साथ यमुना में नहाने गई थी. सभी बच्चे-बच्चियां नदी में मस्ती कर रहे थे कि तभी संध्या अचानक गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए मुस्कान और दिव्या भी पीछे गईं, लेकिन वे भी तेज बहाव और गहराई की चपेट में आ गईं.

1001241384
छह बहनों के जनाज़े, एक गांव, और वो बदनसीब सुबह जो कभी भुलाई नहीं जाएगी 3

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निकाले गए सभी बच्चे

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को गहरे पानी से बाहर निकाला गया. चार बच्चियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. दो को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी, बाइक से ले जानी पड़ी बच्चियां

गांव का रास्ता कच्चा और उबड़-खाबड़ होने के कारण एंबुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. इस कारण स्थानीय लोगों को बच्चियों को अपनी बाइक से अस्पताल तक ले जाना पड़ा. अगर समय रहते उचित चिकित्सा मिल जाती, तो शायद जान बचाई जा सकती थी.

पुलिस प्रशासन ने जताया दुख, राहत कार्य में आईं परेशानियां

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुल छह बच्चियां डूबी थीं, जिनमें से दो को जिंदा बाहर निकाला गया था, लेकिन बाद में उनकी भी मृत्यु हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि गांव का रास्ता कच्चा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों में शोक की लहर, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जिन परिवारों की बच्चियों की जान गई है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel