University Exam: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध एक परीक्षा केंद्र से नकल का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा जगत में सनसनी फैल गई है. यह मामला एत्मादपुर क्षेत्र के एक कॉलेज से जुड़ा है, जहां बीए की परीक्षा के दौरान छात्राएं खुलेआम नकल करती नजर आई.
वीडियो में शिक्षक उत्तर बताते नजर आया
वायरल वीडियो में नकल कराने की प्रक्रिया को लेकर चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं। वीडियो में एक शिक्षक परीक्षा कक्ष में मौजूद छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ए, बी, सी, डी के रूप में बता रहा है. वह कहता सुना जा सकता है कि 70 का ए, 71 का बी, 72 का डी. इतना ही नहीं वीडियो के एक अन्य हिस्से में एक अलग कमरे में मौजूद शिक्षक किताब देखकर छात्रों को उत्तर बताते हुए नजर आता है. इस वीडियो ने परीक्षा की निष्पक्षता और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert in UP: अगले 48 घंटे 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश-आंधी-तूफान का खतरा, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP प्रशांत कुमार ने दिए सख्त निर्देश
क्लास में नहीं लगे थे CCTV
परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई सख्त कदम उठाए गए थे. इनमें प्रमुख रूप से सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करने और उन्हें केंद्रीय कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना शामिल थी. हालांकि, वायरल वीडियो वाले परीक्षा केंद्र पर इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया. न तो CCTV कैमरे लगे थे और न ही निगरानी की कोई व्यवस्था सक्रिय थी, जिससे परीक्षा में धांधली को खुली छूट मिल गई.
21 अप्रैल से शुरू हुई है परीक्षा
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 21 अप्रैल से आरंभ हुई हैं, जो आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों में संचालित की जा रही हैं. इन चार जिलों में कुल 268 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 29 को नोडल केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है.
परीक्षा केंद्र की रद्द हुई मान्यता
फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि जैसे ही वायरल वीडियो की सूचना मिली, उसे परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश तक पहुंचाया गया. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और जांच के बाद संबंधित परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द कर दी.
यह भी पढ़ें- राफेल पर नींबू-मिर्ची से लेकर सेना को सैल्यूट तक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले अजय राय के सुर