23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhimpur Kheri: बहराइच पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, मृत किसान गुरविंदर के परिवार से की मुलाकात

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह बहराइच पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए मृतक किसान गुरविंदर सिंह के परिवार से मुलाकात की. संजय सिंह ने मृत किसान के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि भी दी.

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से राजनेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह बहराइच पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए मृतक किसान गुरविंदर सिंह के परिवार से मुलाकात की. संजय सिंह ने मृत किसान के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि भी दी.

Also Read: Lakhimpur Kheri News: बयान दर्ज कराने नहीं आया हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, कोर्ट का रूख करेगी पुलिस !

आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मृतक किसान गुरविंदर सिंह के पिता की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मोबाइल पर बात भी कराई. बातचीत के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. किसान परिवार से मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. किसानों को न्याय दिलाया जाएगा. इससे पीछे नहीं हटा जाएगा.

https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1446358418608955397

बताते चलें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस मसले पर सियासत भी जारी है. किसान यूनियन और राज्य सरकार के बीच लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को मुआवजा देने पर सहमति भी बन चुकी है. इसके बावजूद राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. तमाम विरोधी दलों के नेताओं का बहराइच पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बहराइच पहुंचे थे.

Also Read: लखीमपुर हिंसा: क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए आशीष मिश्रा, तो देश छोड़कर भागने की चर्चा तेज

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मसले पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है. दूसरी तरफ लखीमपुर हिंसा का आरोपी आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने लखीमपुर हिंसा के मामले में समन भेजा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel