26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air Pollution: ताजमहल के सौंदर्य पर प्रदूषण का ग्रहण, बढ़ रहा है पीलापन

लखनऊ : ताजमहल (Taj Mahal) के सौंदर्य पर प्रदूषण (Pollution) का ग्रहण छाने लगा है. हवा में जहरीले धूलकण से ताजमहल का पीलापन बढ़ने का खतरा पैदा हुआ है. ताजनगरी में अब धुंध ने दस्तक दे दी है. ताजमहल के पास और शहर के बाहरी इलाकों धुंध ज्यादा गहरी दिख रही है. शाम को भी धुंधलका बना रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं.

लखनऊ : ताजमहल (Taj Mahal) के सौंदर्य पर प्रदूषण (Pollution) का ग्रहण छाने लगा है. हवा में जहरीले धूलकण से ताजमहल का पीलापन बढ़ने का खतरा पैदा हुआ है. ताजनगरी में अब धुंध ने दस्तक दे दी है. ताजमहल के पास और शहर के बाहरी इलाकों धुंध ज्यादा गहरी दिख रही है. शाम को भी धुंधलका बना रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स में आगरा का एक्यूआई 291 दर्ज किया गया है. बेहद सूक्ष्म और खतरनाक धूलकणों की मात्रा 407 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई जो समान्य से सात गुना ज्यादा है. इसी तरह खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड भी 38 गुना ज्यादा पहुंच गया.

रात में 10 से 12 के बीच सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड रहा है. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने ताजमहल के प्रदूषण को पहले भी गंभीरता से लिया है. प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भी शिकंजा कसा गया है. फिर भी प्रदूषण कायम है. किसानों द्वारा पड़ोसी राज्यों में भी पराली जलाने का असर ताजमहल पर पड़ता रहा है.

Also Read: एक बार फिर खतरे में ताजमहल, करनाल और भिवंडी से कहीं अधिक तेजी से प्रदूषित हो रही आगरा की हवा

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel