Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ महीनों का ही समय बाकी है. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वह इस बार हारने जा रहे हैं.
CM Yogi Adityanath should not contest upcoming Assembly polls in 2022 as he is going to lose this time: Samajwadi party chief Akhilesh Yadav in Lucknow pic.twitter.com/Blgm1idhQt
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2021
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग फिर से किताबें पढ़ें. सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मुहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी.
अखिलेश ने जिन्ना को लेकर 31 अक्टूबर को हरदोई में बयान दिया था. शनिवार को जब मीडिया ने अखिलेश से इस बयान का संदर्भ पूछा तो, उन्होंने कहा कि, मुझे संदर्भ क्यों साफ़ करना चाहिए? साथ ही उन्होंने लोगों को फिर से इतिहास की किताबें पढ़ने की सलाह दे दी.
दरअसल, हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा था कि ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे.’