23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजा सुहेलदेव से महाराणा प्रताप तक, राजभर के बाद अखिलेश की ठाकुर वाली पॉलिटिक्स

Akhilesh Yadav: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव हर तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. वह हर हाल में एक दशक के बाद 2027 में सत्ता में वापसी करना चाहते हैं. यही वजह है कि प्रदेश के अलग-अलग समाज को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होने में अभी काफी समय है. लेकिन अखिलेश यादव अपनी सियासी जमीन अभी से मजबूत करने में जुट गए हैं. उन्होंने पूरे दमखम के साथ प्रदेश के अलग-अलग समाज को पार्टी के साथ जोड़ने की कवायद शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में महापुरुषों को नहीं लाना चाहिए और उससे राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि सभी महापुरुष हमारे और ही आपके हैं.

महाराणा प्रताप जयंती पर हो दो दिनों का सार्वजनिक छुट्टी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर पूरे देश और प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए सरकार से बड़ी मांग कर दी. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिन का सार्वजनिक छुट्टी होनी चाहिए. महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नहीं है, बल्कि सभी के हैं. इसके अलावा, सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के एजेंडे में न कभी नौकरी रही और न कारोबार रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कारोबार हमें जोड़ता है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बदला लखनऊ के इस फेमस चौराहे का नाम

यह भी पढ़ें- “पाकिस्तान कराह रहा है” सीएम योगी ने जताया सेना पर भरोसा, सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील

सरकार में आए तो महाराणा प्रताप की लगाएंगे मूर्ति

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के बनने पर गोमती रिवर फ्रंट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस दौरान उनके हाथों में चमकती हुई सोने की तलवार होगी. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव हर तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. वह हर हाल में एक दशक के बाद 2027 में सत्ता में वापसी करना चाहते हैं. यही वजह है कि प्रदेश के अलग-अलग समाज को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराजा सुहेलदवे की मूर्ति लगाने का भी कर चुके हैं ऐलान

हाल ही में राजभर समाज को समाजवादी पार्टी के प्रति एकजुट करने के लिए महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित जगह पर लगाने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके हाथ में जो तलवार थी, वो भी सोने की तरह चमकती हुई दिखाई देगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो उनके अस्त्रों को अष्टधातु से बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- अब घर के बाहर पार्किंग पर लगेगा शुल्क, यूपी के 17 शहरों में नई व्यवस्था लागू, जानें दरें

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel