21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akhilesh Yadav: अग्निवीर योजना और अयोध्या पर क्या बोल गए अखिलेश यादव, क्यों कहा विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार दिल्ली में थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. इस बार विपक्ष (India Alliance) की आवाज दबेगी नहीं. कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए. सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर (Agniveer Scheme) की नौकरी का है. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है. फौज की नौकरी बढ़े. नौजवान वर्दी पहनकर सीमा की रक्षा करना चाहता है. उसको मौका मिले, ज्यादा से ज्यादा नौकरी बढ़ें. पहले लाखों में नौक्री मिलती थी फौज की. इन्होंने हजारों में कर दी है. पुन: लाखों में भर्ती होनी चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सके और देश की सीमा की रक्षा में जा सकें.

यूपी की जनता ने मुद्दों पर मतदान किया
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी की जनता ने अपने मुद्दों पर मतदान किया है. इसीलिए बीजेपी की हार यूपी में हुई है. उन्होंने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि सरकार बना करती हैं, सरकार गिरा करती हैं. सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोगों को खुश करके सरकार बनानी पड़ती है. सरकारें जब खुश करके बनायी जाती हैं तो कोई और खुश कर देगा तो लोग उधर चले जाते हैं. जनता ने जो फैसला जो देश के सामने लिया है, संविधान आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत हो, आने वाले समय में लोग उनके लिए खड़े दिखाई देंगे.

पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ा
अयोध्या (Ayodhya Lok Sabha) सीट जीतने के सवाल पर अखिलेश (Akhilesh Yadav) बोले कि बीजेपी और सीटें भी हार जाती यूपी में. मैं अयोध्या की जनता का धन्यवाद देता हूं. अयोध्या की जनता का दु:ख दर्द सबने देखा होगा. वहां की जनता को जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हुई. जिस तरह से सरकार लोगों को मुआवजा नहीं दिया. लोगों के साथ अन्याय किया. बाजार की दर पर जमीनें नहीं खरीदीं. जब जमीन अधिग्रहीत करने चले तो दबाव बनाकर, झूठे मुकदमे दर्ज करके जमीन छीन ली. न जाने कितने व्यापारियों को दु:ख पहुंचाया. 100-100 साल से रहने वाले व्यापारियों को उजाड़ दिया. ऐसे भी परिवार हैं जो अपनी गाय-भैंस जानवरों के साथ 100-100 साल से रह रहे थे, उन्हें उजाड़ दिया. किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए अयोध्या और आसपास की जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel