24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश के गढ़ में गरजे अमित शाह- योगी जी ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी राज में आजमगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है. आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज का खात्मा हो गया है.

UP Chunav 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में शनिवार को केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी राज में आजमगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है. आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज का खात्मा हो गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजमगढ़ में कट्टरता का बोलबाला था. अब आजमगढ़ की पहचान शिक्षा को लेकर हो रही है. अमित शाह ने सीएम योगी को मंच से सलाह दी कि यहां बनने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर कर दिया जाए.

अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में तुष्टिकरण, वंशवाद और जातिवाद को खत्म कर दिया गया है. 2015 के पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था भारत में छठे पायदान पर थी. आज यह दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. आज बेरोजगारी दर घटकर 4.1 प्रतिशत पर आ गई है. उत्तर प्रदेश में 40 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़कर 3,800 तक पहुंच चुकी है.

जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2007 में उन पर हमला किया गया था. वंदे मातरम नारा को गणतंत्र दिवस पर लगाने की मांग करने के कारण शिवली नेशनल कॉलेज के अंदर एबीवीपी सदस्य अजित राय की हत्या कर दी गई. आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

Also Read: अमित शाह के ‘मिशन यूपी इलेक्शन’ का आगाज, आज ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel