28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या: राम मंदिर के पुजरियों के लिए इंटरव्यू शुरू, निर्माण समिति की बैठक में रामलला के विग्रह पर होगी चर्चा

ट्रस्ट की अर्चक प्रशिक्षण योजना नियमित रूप से चलती रहेगी. इस योजना के तहत रामजन्मभूमि परिसर के साथ ही अन्य मंदिरों के लिए भी प्रशिक्षित एवं समुचित योग्य पुजारी मिल सकेंगे. वर्तमान में रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी की सैलरी 32900 रुपए है. वहीं सहायक पुजारियों का वेतन 31 हजार रुपए है.

Ayodhya Ram Temple News: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच जल्द ही पूजा अर्चना के लिए नए पुजारी मिल जाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से नए अर्चकों यानी पुजारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे, प्रशिक्षण योजना के लिए तीन हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे. इन सभी आवेदन की कड़ी जांच की जा रही है. इनमें से योग्यता के आधार पर 270 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है. इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और करीब 132 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अयोध्या के कारसेवकपुरम में लिया भी जा चुका है. सभी लोगों का इंटरव्यू होने के बाद नियुक्ति को लेकर निर्णय किया जाएगा. साक्षात्कार लेने वाले पैनल में जाने-माने शास्त्रज्ञ एवं हनुमत निवास के महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण, न्याय-व्याकरण और रामानंद दर्शन के विद्वान जयकांत शर्मा तथा रामकुंज के महंत रामानंददास के शिष्य सत्यनारायणदास शामिल हैं. आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण के मुताबिक साक्षात्कार में सफल 20 आवेदकों को छह माह तक आवासीय प्रशिक्षण के साथ दो हजार रुपए मासिक मानदेय भी दिया जाएगा. आवेदकों का छह माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई जरूरी है.

रामजन्मभूमि परिसर सहित अन्य मंदिरों के लिए तैयार होंगे पुजारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्रशिक्षण के बाद श्रेष्ठतम सिद्ध होने वाले को अयोध्या में रामलला की पूजा का अवसर प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षित अर्चकों के लिए रामजन्मभूमि परिसर में निर्मित हो रहे कई अन्य उप मंदिरों में भी सेवा-पूजा का अवसर होगा. बताया जा रहा है कि ट्रस्ट की अर्चक प्रशिक्षण योजना नियमित रूप से चलती रहेगी और इस योजना के तहत रामजन्मभूमि परिसर के मंदिरों-उप मंदिरों के लिए पुजारी तैयार होंगे. इसके साथ ही अन्य मंदिरों के लिए भी प्रशिक्षित एवं समुचित योग्य पुजारी मिल सकेंगे. वर्तमान में रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी की सैलरी 32900 रुपए है. वहीं सहायक पुजारियों का वेतन 31 हजार रुपए है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर: 22 जनवरी को इस शुभ मुहूर्त में रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा, 14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक

इस बीच राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है. बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा के साथ 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा भी तय की जाएगी. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बैठक के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. लेकिन, निर्माण समिति की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इसमें अभी तक के सभी कार्यों की समीक्षा के साथ निर्देश दिए जाएंगे.

रामलला के विग्रह पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के भूतल को अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है. फर्श और विद्युतीकरण के जैसे काम के अतिरिक्त दर्शन मार्ग, यात्री सुविधा केंद्र एवं मंदिर के परकोटे का निर्माण अभी भी चल रहा है. यह सारा निर्माण दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है. निर्माण समिति की बैठक में इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही रामलला के तैयार किए जा रहे विग्रह को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel