26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya: अयोध्या में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही राम नगरी

डीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के पास लक्ष्मण कुंज स्मार्ट व्हीकल मल्टी स्टोरी पार्किंग का शुभारंभ किया. इसमें एक बार में 282 चार पहिया और 309 दो पहिया वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे.

अयोध्या: यूपी सरकार की तरफ से नए साल में अयोध्यावासियों को नए मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिली है. कलेक्ट्रेट के निकट राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 3708.49 लाख रुपये से इसका निर्माण कराया है. गुरुवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नवनिर्मित मल्टी लेवल वाहन पार्किंग का शुभारंभ किया.

डीएम ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास नवनिर्मित लक्ष्मण कुंज स्मार्ट व्हीकल मल्टी स्टोरी पार्किंग में 282 चार पहिया तथा 309 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. पार्किंग के साथ ही बिल्डिंग के सामने 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें 15 दुकानें, एक कैंटीन, चार लिफ्ट सहित सभी तलों पर शौचालयों की भी व्यवस्था है. इस मल्टीलेवल पार्किंग के संचालन से कलेक्ट्रेट व बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं- अधिकारियों, कर्मचारियों सहित यहां आने वाले जन सामान्य व वादियों को राहत मिलेगी.

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस पार्किंग के साथ ही अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं-पर्यटकों के वाहनों के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अब तक टेढ़ीबाजार पूर्वी, टेढ़ीबाजार पश्चिमी, कौशलेश कुंज व अमानीगंज में भी मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इसके अतिरिक्त श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्वालुओं, पर्यटकों के बड़ी संख्या में अयोध्या आने की संभावना के दृष्टिगत वृहद स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से सरफेस पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: Ayodhya: 22 जनवरी तक परिवहन विभाग की बसों में भी बजेंगे राम भजन, ड्राइवर कंडक्टर को दिया जाएगा प्रशिक्षण

गुप्तारघाट के पास 10 एकड़, राजघाट के पास 25 एकड़ और 35 एकड़ (कुल 70 एकड़) की सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जहां लगभग 20 हजार चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे. इसी के साथ ही साकेत पेट्रोल पंप के पास भी सरफेस कच्चा पार्किग तथा स्फटिक शिला के पास भी सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इस तरह अयोध्या में कुल 40 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी.

राम जन्मभूमि सहित अयोध्या धाम के विभिन्न स्थलों पर सुगम पहुंच के लिए पांच रेलवे समपार बन रहे हैं. जिसमें से उदया के पास का रेलवे समपार का कार्य दिसंबर में पूरा हो गया है. फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है. मोहबरा का रेलवे समपार जनवरी में पूरा हो जाएगा. शेष रेलवे समपारों को भी मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Also Read: Ayodhya: अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी यूपी सरकार, 19 से 21 जनवरी के बीच होगा आयोजन

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel