23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को लेकर चंपत राय ने कही ये बात

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के कारसेवकपुरम में 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा जैसी रुकने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 850 लोगों के रुकने की की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में होगी. धर्मशाला और अन्य स्थानों पर 600 कमरे मिल गए हैं. यह संख्या 1000 कमरे की होने की संभावना है.

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए व्यवसाय, खेल, विज्ञान और कला क्षेत्र से हाई-प्रोफाइल आमंत्रित लोगों के नाम सूचीबद्ध किए हैं. चंपत राय ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी जी का होना अनिवार्य है. लेकिन, उनकी सेहत को देखते हुए हम निवेदन करेंगे कि वह नहीं आएं. इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी से मैं वार्ता कर कहा हूं कि वो सेहत के कारण नहीं आएं. लेकिन, वह जिद कर रहे कि मैं आऊंगा. चंपत राय ने बताया कि इसके साथ ही इस महीने मीडियाकर्मियों को राम मंदिर से जुड़ी तैयारियों को लेकर आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को प्रिंट मीडिया, 27 को समाचार चैनल्स, 28 को सोशल मीडिया और 29 दिसंबर को इंटरनेशनल मीडिया को निवेदन किया गया है कि वो अयोध्या पधारें. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. वे जटायु की मूर्ति पर पुष्प वर्षा आदि के बाद ठीक 12 बजे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बैठ जाऐंगे.

मेहमानों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के कारसेवकपुरम में 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा जैसी रुकने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 850 लोगों के रुकने की की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में होगी. धर्मशाला और अन्य स्थानों पर 600 कमरे मिल गए हैं. यह संख्या 1000 कमरे की होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मणि पर्वत के पास टिन शेड से टिन सिटी बनाई गई है. यहां 3500 से अधिक संतों के आने का इंतजाम किया गया है. पानी को लेकर छह ट्यूबवेल लगाए गए हैं. पास में ही एक मिनी हॉस्पिटल होगा. देशभर से 150 एमबीबीएस डॉक्टर अयोध्या आएंगे. उनकी ड्यूटी रोटेशन के हिसाब से होगी. अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन मिल पाए, इसके लिए 30 से अधिक स्थानों पर भंडारा चलेगा.

Also Read: Ayodhya: रामोत्सव से पहले अभेद्य होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था, बिना जांच मंदिर के पास नहीं जा सकेगा कोई
भारत के हर कोने से पहुंचेंगे संत

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में 2000 शौचालय बनेंगे. मंदिर परिसर से कुछ दूर मैदान में 450 गाड़ियों के पार्किंग का इंतजाम होगा. हाईवे के किनारे पार्किंग, रामसेवकपुरम में पार्किंग समेत और भी कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए लगभग 100 बस विद्यालयों से मिल गई है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी, 2024 के लिए लगभग 4000 संतों को निमंत्रित किया गया है. हमारा प्रयास है कि भारत की हर परंपरा के संत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचें.

विभिन्न क्षेत्रों के खास लोग आमंत्रित

चंपत राय ने बताया कि हर राज्य की संस्थाएं और हर राज्य का प्रतिनिधित्व हो पाए इसके लिए 125 परंपराओं के संत, 13 अखाड़े, 6 दर्शन के दर्शनाचार्य को निमंत्रित किया गया है. इनमें आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज, निर्मल समाज के संत ज्ञान देव जी, बाबा रामदेव, केरल की आनंदमयी मां, दलाई लामा, रामभद्राचार्य जी, रामानुजाचार्य भास्कर आदि को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा जत्थेदार स्वामी नांदेड साहब जत्थेदार पटना साहिब को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही 2200 गृहस्थों को भी बुलाया गया है. मीडिया संस्थानों के मालिक, पत्रकार जो 1984 से 1992 तक सक्रिय रहे हों, औद्योगिक जगत के प्रमुखों, देश की तमाम धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, जैसे गायत्री परिवार के सदस्यों आदि को भी बुलाया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 25 लोग आमंत्रित हैं

विश्व हिंदू परिषद के करीब 100 लोग बुलाए गए हैं. राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूरों को भी बुलाया गया है. इसमें 198 वेंडर्स, ठेकेदार के प्रतिनिधि भी रहेंगे. राम मंदिर के उद्घाटन में सीआरपीएफ, यूपी पुलिस के 1992 में डीआईजी रहे अफसरों को भी बुलाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री, एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा एल एंड टी, अंबानी, अडानी, टाटा ग्रुप को भी बुलाया गया है.  साथ ही साथ गुरदास मान, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी, चित्रकार वासुदेव कामत जैसी हस्तियों को भी बुलाया गया है.

23 जनवरी से आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही आम श्रद्धालुओं को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी. अयोध्या में अचानक बड़ी भीड़ से बचने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों से अलग-अलग दिन पर मंदिर के दर्शन के लिए आने की अनुमति दी गई है. चंपत राय ने कहा है कि मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel