24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत

Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. गोली माथे के बीच में लगी है. फोरेंसिक विभाग मामले की जांच कर रहा है.

अयोध्या: राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की सुरक्षा में तैनात जवान की तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. गोली जवान के माथे में लगी है. जवान कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे वीआईपी गेट के पास तैनात था. राम मंदिर इस स्थान से 150 किलोमीटर दूर है. मौके पर उसके साथ तैनात सुरक्षकर्मी उसे तुरंत अस्पताल ले गया. इसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषितकर दिया गया. जवान को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर आईजी और एसएसपी भी पहुंच गए थे.

एसएसएफ में तैनात था जवान
बताया जा रहा है कि (Ayodhya Ram Mandir) जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) था. वह 2019 में पीएसी से एसएसएफ में शामिल हुआ था. अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के कजपुरा गांव में रहने वाले शत्रुघ्न की अभी शादी नहीं हुई थी. उसके चार भाई और हैं. जबकि पिता की मौत हो चुकी है. अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा के लिए एसएसएफ को लगाया गया है. उधर पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है. जवान के माथे के बीच में गोली कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. ड्यूटी पर तैनात साथी सुरक्षा कर्मी से भी पूछताछ की जा रही है. वही शत्रुघ्न को लेकर अस्पताल गया था.

पहले भी हुई हैं कई घटनाएं
राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की सुरक्षा में तैनात ये तीसरे जवान को गली लगी है. इससे पहले इसी साल 26 मार्च को राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो राम प्रताप को दुर्घटनावश गोली लगी थी. वो अपनी एके 47 को साफ कर रहे थे, तभी गोली चल गई थी. उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए लाया गया था. जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गए थे. इसके अलावा रेड जोन में पीएसी जवान कुलदीप कुमार की 25 अगस्त 2023 को गोली लग गई थी. अपनी सर्विस रिवाल्वर की गोली से उनकी भी मौत हुई थी.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel