26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर जेल से छूटे शख्स को मारी गोली, पत्नी बोली- चाल चलन था गलत

UP News: बांदा में बदमाशों ने एक अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जनवरी 2023 में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर लौटा था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब से वह जेल से छूटकर आया है उसका चाल- चलन ठीक नही था. हो सकता है इसी के चलते उसकी हत्या की गई हो.

UP News: यूपी के बांदा में बुधवार की देर रात अधेढ़ शख्स को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी हत्या हुई है, वह एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर 7 जनवरी 2023 रिहा हुआ था. हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी निवासी 48 वर्षीय बाल कारण पटेल उर्फ बाबू पटेल अपने घर के आंगन में सो रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मुआयना किया.

घर मे घुस आए और गालियां देते हुए तीन फायर किए- मृतक की बेटी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की बेटी का कहना है कि 3 से 4 लोग उसके घर मे घुस आए और गालियां देते हुए तीन फायर किए. फायरिंग से वह सहम गईं थी. उसने दरवाजे नहीं खोले. उसके पिता आंगन में सो रहे थे. उसने यह भी बताया कि पिता अपने साथ हमेशा तमंचा भी रखते थे, लेकिन वह देख नही पाई की किसने गोली मारी है.

परिजनों ने बताया कि मृतक बालकरण 2005 में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल गया था और उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. जेल से 7 जनवरी 2023 को रिहा हुआ था, पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब से वह जेल से छूटकर आया है उसका चाल- चलन ठीक नहीं था. हो सकता है इसी के चलते उसकी हत्या की गई हो. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

इस मामले DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया की कैरी गांव निवासी बाल करन पटेल उर्फ बाबू पटेल को अज्ञात लोगों ने घर के अंदर के आंगन में गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बारे में बताया गया है की साल 2005 में गांव के ही राजाराम के हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट कर साल 7 जनवरी 2023 को जेल से रिहा हुआ था. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel