24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Barabanki Bus Accident: बाराबंकी बस हादसे में छात्राओं की मौत से अन्य बच्चों में दहशत

बाराबंकी (Barabanki Bus Accident) के छात्र-छात्राओं को लेकर शैक्षिक भ्रमण पर निकली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें तीन छात्राओं और बस मालिक के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी (Barabanki Bus Accident) में मंगलवार रात स्कूली बच्चों से भरी बस के हादसे से बच्चे दहशत में हैं. अभी भी वो दर्दनाक मंजर मासूमों की आंखों के सामने घूम रहा है. इस दुर्घटना में कई बच्चों के हाथ और पैर भी कट गए. हर तरफ सिर्फ बच्चों का रोना ही गूंज रहा था. इस दुर्घटना में तीन छात्राओं और बस मालिक की मौत हो गई. जबकि 15 बच्चे घायल हो गए. 34 बच्चों का सीएचसी देवा में इलाज जारी है. जबकि तीन बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. दो गंभीर बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है. बस में कुल 42 बच्चे और छह टीचर थे. शिक्षकों को भी चोटें आई हैं.

शैक्षिक भ्रमण पर आए थे लखनऊ चिड़ियाघर
बताया जा रहा है कि (Barabanki Bus Accident) सूरतगंज कंपोजिट विद्यालय के कक्षा आठ के 37 और प्राथमिक विद्यालय के पांच बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ चिड़ियाघर गए थे. शाम लगाग 4.30 बजे बच्चों को लेकर बस सूरतगंज वापस जा रही थी. तभी लगभग शाम 5.45 बजे देवा फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर गांव के पास आदर्श कॉलेज के पास बस के सामने एक बाइक सवार आ गया. बस ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे टक्कर मारते हुए पलट गई. यही नहीं बस पलटने के बाद कई फीट तक घिसटती भी चली गई. अचानक हुई दुर्घटना से वहां हड़कंप मच गया. बस पलटने से बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. इस पर स्थानीय लोग मदद के लिए भागे.

तीन छात्राओं और बस मालिक के बेटे की मौत
पुलिस के अनुसार बस हादसे में मदरहा गांव की कामिनी (14), हिमांशी (14), शुभि (14) और बस मालिक के बेटे सूफियान (38) की मौके पर ही मौत हो गई. अजय और प्रदीप को गंभीर रूप से घायल होने के कारण केजीएमयू इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही बस के सामने अचानक बाइक आई तो ड्राइवर चिल्लाया और अचानक बस लहरा गई. इसके बाद अचानक तेज आवाज के साथ बस पलट गई. एक शिक्षक दीपक को भी कमर व रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं.

सीएम योगी और रक्षामंत्री ने जताया दु:ख
इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की. साथ ही घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दु:ख जताया है.

Also Read: Barabanki Accident: बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से ती बच्चों सहित चार की मौत

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel