28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी पुलिस के हाथ लगी ड्रग्स की बड़ी खेप, नोएडा से 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 विदेशी तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अफ्रीकी मूल के 9 नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं. इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर थीटा-2 में ड्रग्स बनाने के लिए लैबोरेट्री और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बेस बना रखा था. यहां एक फैक्ट्री सेट-अप बनाया था. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर यूपी पुलिस ने करीब 300 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. इसके साथ ही अफ्रीकी मूल के नागरिकों का एक गैंग के 9 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. जो ग्रेटर नोएडा में रहकर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बना रहे थे. पुलिस ने ड्रग्स का कारखाना का भी भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि सूरजपुर इलाके में ये ड्रग्स की फैक्ट्री ऑपरेट की जा रही थी.

विदेशी नागरिक चला रहे थे फैक्ट्री 

इस फैक्ट्री को विदेशी नागरिक ही चला रहे थे. ये सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. अब पुलिस ने जांच तीन पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है. जिसमें यहां चल रहा ड्रग्स कार्टेल, क्रिप्टो करेंसी और टेरर फंडिंग शामिल हैं. पुलिस की इस कामयाबी और आगे की कार्रवाई के बारे में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार इससे पहले दिल्ली और मुंबई पुलिस भी यूपी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ चुकी हैं. लेकिन पहली बार यूपी पुलिस ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है.

Also Read: आगरा के रेल ओवर ब्रिज और रुई मंडी डबल फाटक 35 दिन तक रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले देखें यातायात प्लान
जब्त की गयी ड्रग्स की किमत बतायी जा रही 300 करोड़ रुपये

जब्त की गयी ड्रग्स 300 करोड़ की बतायी जा रही है. वहीं 200 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स एमडीएमए बरामद की गयी है, जो दवाओं के रुप में हैं. इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये का कच्चा माल मिला है. इस लैबोरेट्री से भारी मात्रा में अधिक बना ड्रग और ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल बरामद किए गए हैं. इस तरह ग्रेटर नोएडा में चल रही इस ड्रग्स फैक्ट्री से करीब 300 करोड़ रुपए का नशा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel